‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। बिग बॉस का घर इस बार एक मोहल्ले में तब्दील हो चुका है, जिसमें तीन घर हैं- दिल, दम और दिमाग। दिल वाले घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हैं। वैसे तो ये जोड़ी शो में पावर कपल के रूप में आई थी, लेकिन अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं दोनों के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं। दोनों के रिश्ते पर बाकी कंटेस्टेंट्स सवाल खड़े करने लगे हैं।

अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी एक दूसरे से खुलकर बात करते दिखते हैं। अंकिता को गार्डन एरिया में मुनव्वर के साथ अपने जीवन से जुड़ी बात करते देखा जाता है। बीते दिनों अंकिता ने उन्हें अपने और दिवंगत एक्टर सुशांत के ब्रेकअप के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि सुशांत तरक्की की सीढ़ी चढ़ रहे थे तो शायद उन्हें लोगों ने भड़काया हो। रातों-रात दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था। अंकिता ने बताया था कि सुशांत की आंखों में उन्हें प्यार दिखना बंद हो गया था। जब सुशांत अंकिता को छोड़कर गए, उन्होंने उसके बाद सुशांत को कभी नहीं देखा।

विक्की को बताया कीड़ा

अंकिता इन दिनों अपने पति से नाराज चल रही हैं। एक्ट्रेस को इस बात की नाराजगी है कि उनके पति उन्हें समय नहीं देते और बाकी लोगों के साथ बैठते हैं। लाइव फीड दिखाया गया कि अंकिता और मुनव्वर फिर गार्डन एरिया में वॉक कर रहे होते हैं। अंकिता विक्की को अन्य कंटेस्टेंट से बात करते देख उनके स्वभाव के बारे में बोलने लगती हैं। वह कहती हैं कि विक्की कीड़े की तरह चिपक जाते हैं, जैसे जूं होती है सिर में दर्द होने लगता है। अंकिता कहती हैं कि जब घर में उनकी और विक्की की लड़ाई होती है तो विक्की की आवाज से उन्हें बहुत दिक्कत होती है। अंकिता कहती हैं कि उनके पति जब गुस्सा होते हैं तो उनकी आवाज अंकिता के कानों में चुभती है।

अंकिता कहती हैं, “कीड़ा है विक्की कीड़ा। वो रहती है ना जूं हो जाती है तो इतना दर्ज होता है कभी-कभी। ऐसे निकाल कर फेंक दूंगी। इसको जब कोई टॉपिक मिल जाए ना, इतनी बात कर सकता है ये। बाप रे, मेरा और विक्की का कभी झगड़ा हो जाए ना घर पर, तो ऐसा लगता है मत हो भगवान। मैं बर्दाश्त ही नहीं कर सकती विक्की की आवाज उस टाइम पर। विक्की इतना समझाता है मुझे लगता है बस यार ज्ञान बंद कर दे अपना। मैं थक जाती हूं कभी-कभी।”

बता दें कि केवल विक्की ही नहीं, अंकिता बाकी घरवालों से भी निराश नजर आ रही हैं। शुरुआती दिनों में अंकिता और ईशा मालवीय की अच्छी दोस्ती थी। लेकिन अब अंकिता का कहना है कि वह ईशा पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं।