सलमान खान (Salman khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में पिछले काफी समय से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और पति विक्की जैन (Vicky jain) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अंकिता को छोड़ विक्की की नजदीकियां बाकी एक्ट्रेस के साथ बढ़ रही हैं। कभी उन्हें किसी के साथ हाथों में हाथ डाले देखा गया तो कभी वो किसी के साथ नजर आए। इसी बीच अब अंकिता ने विक्की को तलाक की धमकी दी। चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है?

दरअसल, ‘बिग बॉस’ के घर में एक नकली अदालत का सेट बनाया गया था। इसमें मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे को वकील बनाया गया था। वहीं, विक्की जैन उनके खिलाफ खड़े थे। इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने विक्की से कहा कि वो सुनवाई शुरू करने से पहले फीस डिसकस कर लें। उन्होंने अंकिता को भी कहा कि मुनव्वर से अपनी फीस की बात कर लें। इसके बाद विक्की, अंकिता पर ताना कसते दिखे और कहा कि वो उनकी फीस डिसकस खुद ही कर लेंगे। इस पर एक्ट्रेस ने उनकी बात को काटा और कहा, ‘नहीं बिग बॉस मैं खुद भी कर सकती हूं।’

इस बीच विक्की बार-बार अंकिता को फीस की बात पर चिढ़ाते रहे। इस वजह से अंकिता उनसे तंग आ गईं और उन्होंने कहा, ‘आप मेरे साथ ये सब मत कीजिए। कहीं हमारा ही डिवोर्स केस ना चालू हो जाए।’ अब अंकिता की ये बात सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया। तभी मन्नारा ने कहा, ‘ज्यादा बोल रहे हो आप।’ इस पर विक्की ने अंकिता से कहा कि ये बात अगर नो कहते तो इसे किसी और तरह से लिया जाता।

विक्की से नाराज हुईं अंकिता

इस टास्क के दौरान विक्की लगातार अपनी बात को रख रहे थे और आयशा खान को लेकर मॉक ट्रायल कर रहे थे। वो लगातार मुनव्वर के खिलाफ सभी मुद्दों को उठा रहे थे। अब मुनव्वर और अंकिता उनकी बातों को सुनकर शॉक्ड थे, जिसके बाद अंकिता पति से काफी नाराज हो जाती हैं।

विक्की ने अंकिता पर उठाया था हाथ!

आपको बता दें कि इससे पहले विक्की जैन ने अंकिता पर हाथ उठाया था। इसकी वजह से लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। इसकी वजह थी कि विक्की और अभिषेक कुमार आपस में बहस कर रहे थे। इस दौरान अंकिता के ज्यादा बोलने पर विक्की उन पर गुस्सा होते दिखे थे और इस बीच एक पल के लिए ऐसा लगा था कि वो एक्ट्रेस पर हाथ उठाने की कोशिश कर रहे थे। ये सब देखकर फैंस एक्ट्रेस को उनसे तलाक लेने की सलाह देने लगे थे।