सलमान खान (Salman khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। घर का माहौल इन दिनों काफी गरमाया हुआ है। कभी वो आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं तो कभी किसी के कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, वीकेंड का वार को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच काफी प्रेसर भी है कि भाईजान आज यानी कि रविवार को किसकी क्लास लगाएंगे? इसी बीच एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मन्नारा चोपड़ा को ईशा मालवीय के कैरेक्टर पर सवाल उठाते देखा जा सकता है। इसके बाद अंकिता लोखंडे उन पर बिफर जाती हैं।

कलर्स टीवी के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे को ईशा मालवीय के नेचर के प्रति आगाह कर रही हैं और ‘उड़ारिया’ फेम एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर सवाल उठा रही हैं। वो ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस से कहती हैं, ‘ये बात आप अंकिता जी याद रखना, जो अपने बॉयफ्रेंड की नहीं हुई वो और किसी का क्या होगा?’ इसके बाद अंकिता उन पर भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ये कहने की। ऐसी बातें मत कहो मन्नारा। किसी के कैरेक्टर पर उंगली नहीं उठाना है। तुम्हारे कैरेक्टर पर आएं क्या? किसी के भी कैरेक्टर पर कुछ भी बोलोगी। तुमका क्या पता? ऐसे शब्दों का इस्तेमाल मत करो।’

हालांकि, इस दौरान मन्नारा चोपड़ा को खुद को डिफेंड करते हुए भी देखा गया मगर अंकिता लोखंडे के गुस्से के आगे वो कुछ बोल ही नहीं पाती हैं और अंत में कहती हैं, ‘मैंने उनके बॉयफ्रेंड को लेकर कहा। ठीक है अब नहीं कहूंगी।’ इसके बाद वो घर के बाकी सदस्यों मुनव्वर फारूकी और अन्य के साथ बात करते हुए कहती हैं, ‘यार, ये कैसे बात करती हैं। इसलिए, मैं इनसे बात नहीं करती हूं।’ इतना कहने के बाद वो फूट-फूटकर रोने लग जाती हैं। वहीं, घरवाले एक्ट्रेस को संभालते दिखते हैं।

क्यों हुआ अंकिता लोखंडे और मन्नारा में झगड़ा?

अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच झगड़े की वजह की शुरुआत तब हुई जब घर में एक्ट्रेस कंगना रनौत आती हैं और वो एक टास्क देती हैं, जिसमें अंकिता, ईशा मालवीय को सपोर्ट करती हैं और मन्नारा के खिलाफ होती हैं। यहां वो कहती हैं कि वो ईशा के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकती हैं। इसके बाद जब कंगना घर से जाती हैं तो मन्नारा और अंकिता के बीच बहस शुरू हो जाती है।