‘बिग बॉस 17’ शुरू हुए चार हफ्ते होने जा रहे हैं और दिन पर दिन ये शो और भी मजेदार बनता जा रहा है। शो का कॉन्सेप्ट इस बार काफी अलग है। सिंगल और कपल इस बार शो में हैं। अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई हैं। ऐश्वर्या शर्मा अपने पति नील भट्ट के साथ शो में हैं। इन दिनों ऐश्वर्या की घरवालों से झगड़े हो रहे है। पहले वह अंकिता और विक्की से भिड़ीं और अब वह अभिषेक के साथ झगड़ती नजर आ रही हैं।

बुधवार के एपिसोड में दिखाया कि ऐश्वर्या, अभिषेक और अंकिता लोखंडे के साथ बुरी तरह झगड़ती हैं। वह गुस्से में अपना आपा खो देती हैं और चिल्लाने लगती हैं। ये लड़ाई तब शुरू होती है जब अभिषेक उन्हें कहते हैं कि घर में अन्य कंटेस्टेंट की अपेक्षा ऐश्वर्या सबसे कम काम करती हैं। ये बात ऐश्वर्या को पसंद नहीं आती और वह अभिषेक से बहस करने लग जाती हैं। उनके पति नील भी इस बहस में आ जाते हैं।

अंकिता ने कहा साइको

ऐश्वर्या का बुरी तरह चिल्लाना किसी को पसंद नहीं आ रहा है। वह जब अभिषेक पर चिल्लाती हैं तो अंकिता उन्हें साइको कहती हैं और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है। इस बीच ऐश्वर्या को गाली गलौज करते भी देखा गया। वह न केवल अभिषेक, बल्कि अंकिता और उनके पति विक्की को भी गाली देती हैं। नील के रोकने के बाद भी वह नहीं रुकती और गाली देती रहती हैं।

ऐश्वर्या का गुस्से में गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स उनकी इस हरकत पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। क्योंकि इस बार बिग बॉस टीवी स्टार्स की तरफ बायस्ड हैं तो यूजर्स सलमान खान से इस तरह के व्यवहार को रोकने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नेशनल टेलीविजन इस तरह गाली गलौज करना सही नहीं है।