सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का आगाज रविवार 15 अक्टूबर को किया गया। 105 दिन चलने वाले इस शो के ग्रैंड प्रीमियर में एक्स कपल को आपस में झगड़ते हुए देखा गया था। वो एक्स कपल कोई और नहीं बल्कि अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय हैं। दोनों ने शो की शुरुआत तीखी बहस के साथ शुरू की थी। भाईजान के सामने दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए और रिलेशनशिप-ब्रेकअप पर भी बात की। प्रीमियर पर सलमान ने झगड़ा शांत कराया तो दोनों को घर में जाने के बाद तूतूमैंमैं करते हुए देखा गया था। इसी बीच अब इनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोगों का सिर चकरा गया है और लोग इनकी लड़ाई को ‘फेक फाइट’ बताने लगे हैं।

दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ का पहला दिन आज यानी कि 16 अक्टूबर को है। इसके पहले दिन ही ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को साथ में देखा जा सकता है। 24 घंटे जहां दोनों एक-दूसरे पर खूब निशाना साध रहे थे और एक-दूसरे को मारने पर उतारू तो वहीं अब सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में इनके बीच पॉजिटिव बॉन्ड देखने के लिए मिला, जिसे देखकर आप खुद भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे कि आखिर 24 घंटे में ही ऐसा क्या हुआ, जो दोनों एक साथ प्यार से नजर आए। दोनों साथ में डांस कर रहे हैं और हंस-हंसकर बातें कर रहे हैं। मजाक कर रहे हैं। इस पर लोग खूब रिएक्शन्स भी दे रहे हैं।

लोगों ने झगड़े को बताया ‘ड्रामा’

वहीं, अगर अभिषेक और ईशा के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो नेटिजन्स उनके वीडियो को ट्विटर पर जमकर शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘जाने से पहले दोनों ने मीट अप करके सारी प्लानिंग्स करली होगी कि कैसे क्या क्या करना है। इच्छाधारी तो थी ही फेक अभी से ये उम्मीद नहीं थी मुझे। ये अभी 19 की हैं और इनकी चालाकी देखो।’ दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई ये चल क्या रहा है… इतना लड़ाई-झगड़ा किया एक दिन पहले ही…क्या था वो… क्या समझे हम, ऑडियंश बेवकूफ है क्या आउटसाइड वर्ल्ड। भाई मुझे इनका कुछ समझ नहीं आ रहा सच में।’ तीसरे ने लिखा, ‘अटेंशन सीकर हैं। सारा कुछ ड्रामा था इनका।’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं।

अभिषेक-ईशा ने लगाए थे गंभीर आरोप

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के प्रीमियर के दौरान अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने अभिषेक पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, एक्टर भी इसमें पीछे नहीं रहे। ‘उड़ारिया’ फेम एक्टर ने ईशा के लिए कहा कि उन्होंने उनके होंठ को नोचा और नाखून मारा। इस दौरान सलमान भी दोनों के झगड़े को देखकर शॉक्ड थे कि आखिर ये क्या हो रहा है? हालांकि, इस बीच दोनों जैसे-तैसे शांत होते हैं लेकिन, घर में एंट्री के बाद वो एक-दूसरे पर चढ़ जाते हैं और बुरी तरह से झगड़ा करते हैं।