Bigg Boss 16: बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर में रोज रिश्ते बदलते हैं, लेकिन इस सीजन में एक रिश्ता ऐसा जो अब तक नहीं बदला। वो है प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) का। दोनों को शुरुआत से ही एक साथ देखा जाता है। इसके लिए उन्हें बिग बॉस की बातें भी सुननी पड़ती है, मगर इनका साथ ऐसे ही बना रहता है। कहते हैं कि पैसा अच्छे-अच्छों को बदल देता है, अब देखना होगा क्या प्रियंका 25 लाख रुपये के लिए अंकित गुप्ता को दांव पर लगा देंगी।
यूट्यूब पर एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें प्रियंका के सामने अंकित को बेघर होने से बचाने और दूसरे तरफ 25 लाख प्राइज मनी में वापस जोड़ने की च्वाइस रखी गई। जिसे जान प्रियंका सोच में पड़ गई। बिग बॉस ने 25 लाख रुपये के लिए प्रियंका के सामने बड़ी शर्त रखी है, अब देखना होगा कि क्या प्रियंका प्राइज मनी के लिए अंकित को दांव पर लगाती हैं या पैसा गवा देती हैं।
एमसी स्टैन की बात सुन रोईं टीना दत्ता
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि एमसी स्टैन ने टीना दत्ता को नॉमिनेट किया। टीना के लिए ये काफी शॉकिंग था, क्योंकि वह और स्टैन शुरू से अच्छे दोस्त रहे हैं। अब बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें एमसी की बात सुन टीना को रोते हुए दिखाया गया है।
स्टैन ने दोस्ती पर कही बड़ी बात
टीना (Tina Dutta), स्टैन (MC Stan) से नॉमिनेट करने को लेकर बात करती हैं। इसपर स्टैन कहते हैं कि दोस्ती से गेम और नॉमिनेशन का क्या लेना देना है। वो कहते हैं कि क्या टीना ने उनके फैंस के कारण उनसे दोस्ती की थी। ये सुनकर टीना बात करते-करते रोने लगती हैं।
बता दें कि बिग बॉस 16 को शुरू हुए 70 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब तक केवल 5 ही लोग बेघर हुए, जिनमें से 3 वापस आ चुके हैं। जहां एक तरफ फैंस को बिग बॉस का ये सीजन पसंद आ रहा है, वहीं एलिमिनेशन को लेकर उनके मन में कई सवाल हैं। शो के कंटेस्टेंट साजिद खान भी इस बात को लेकर हैरान हैं कि बिग बॉस मे अब तक एलिमिनेशन क्यों नहीं हो रहा है।