Bigg Boss 16: बिग बॉस के 16वें सीजन (Bigg Boss 16) में काफी कुछ दिलचस्प देखने को मिल रहा है। यहां दोस्त दुश्मन और अनजान लोगों में गहरी दोस्ती पनप रही है। शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) का रिश्ता भी न दर्शकों और न घरवालों को समझ आ रहा है। बीते कुछ दिनों से टीना दत्ता पहले सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) और अब शालीन के साथ मनमुटाव के कारण थोड़ा परेशान हैं। इसी बीच बिग बॉस ने टीना को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है।

बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया गया है। जिसमें दिखाया गया कि श्रीजीता डे (Shreejita Dey) वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर घर में वापस आने वाली हैं। प्रोमो में दिखाया गया कि सारे घरवालें लिविंग एरिया में बैठे हैं और बिग बॉस श्रीजीता के नाम का ऐलान करते हैं। जिसके बाद सारे घरवाले खुश हो जाते हैं, वहीं टीना शांत बैठी रहती हैं।

टीना पर फूटा श्रीजीता का गुस्सा
श्रीजीता को योग करने की मुद्रा में दिखाया जाता है। इसके बाद टीना चलकर जाती हैं और श्रीजीता उनसे कहती हैं आप नकारात्मक ऊर्जा से भरी हैं। टीना कहती हैं,’ऐसा आपको लगता है’, इसपर श्रीजीता उन्हें अपने पास से जाने को कहती हैं। फिर टीना किचन में जाती हैं और कहती हैं,’बिग बॉस आपसे मेरी खुशी बर्दाश्त नहीं होती न।’श्रीजीता, टीना को जलाने के लिए शालीन को गले लगाती हैं और कहती हैं,’अब मैं शालीन को गले लगा सकती हूं।’

दोबारा लौटकर आ रही हैं श्रीजीता

बता दें कि श्रीजीता इस सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं, हालांकि वो बिग बॉस के घर से निकलने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं। टीना और श्रीजीता को लेकर कहा जा रहा था कि वो दोनों पहले से दोस्त हैं, क्योंकि दोनों ने एक साथ ‘उतरन’ में काम किया था। हालांकि शो में आने के बाद दोनों के बीच खटास साफ नजर आई।

टीना दत्ता शुरू से ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रह रही हैं। इससे पहले सुंबुल तौकीर के पिता ने टीना और शालीन को लेकर अपशब्द कहे थे। टीना के बर्ताव से नाराज होकर सुंबुल के पिता उनपर बुरी तरह बरसे थे। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी।