Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 सुपरहिट हो चुका है, हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में शो अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाता है, और इसके पीछे है शो में दिए जाने वाले दिलचस्प टास्क और प्रतियोगियों का उसे अच्छी तरह से परफॉर्म करना। अब एक ऐसा टास्क होने वाला है जो घरवालों को परेशान करने वाला है, क्योंकि इस बार घर के अंदर कोई और नहीं बल्कि खुद बिग बॉस आने वाले हैं।

बिग बॉस का नया प्रोमो हुआ आउट

बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया है कि घर में कुछ गेस्ट आएंगे और घरवालों को उन्हें इग्नोर करना है, अगर तीन बार से ज्यादा कोई इग्नोर करने में नाकामयाब होता है तो राशन की एक टोकरी गायब हो जाएगी। पहले दिखाया गया है कि दो गेस्ट आते हैं और शालीन भनोट के सामने चिकन खाकर उन्हें परेशान करने की कोशिश करते हैं।

पापा की चिट्ठी सुनकर रोने लगती हैं सुम्बुल

उसके बाद असली मजा तब आता है जब बिग बॉस खुद घर के अंदर आते हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस की आवाज देने वाले विक्रम सिंह खुद घर के अंदर आते हैं और घरवालों के फैमिली मेंबर्स द्वारा भेजी हुई चिट्ठियां जोर-जोर से पढ़ने लगते हैं। पहले वो टीना के सामने चिट्ठी पढ़ते हैं वो बिग बॉस को इग्नोर करती है, लेकिन जब बिग बॉस सुम्बुल के पास जाकर उनके पापा की चिट्ठी पढ़ते हैं तो वो अपने आंसू नहीं रोक पाती हैं।

बिग बॉस को देखकर दंग हुए फैंस

जब लोगों ने बिग बॉस को घर में देखा तो वो कॉमेंट बॉक्स में अपनी खुशी और आश्चर्य जाहिर करने लगे। एक ने लिखा- जो सुम्बुल की चिट्ठी पढ़ रहे हैं वो बिग बॉस हैं, वहीं एक ने कहा ये तो बिग बॉस ही हैं। बता दें विक्रम सिंह वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं और लंबे समय से बिग बॉस की आवाज दे रहे हैं। विजय ने ‘द फैमिली मैन सीजन 2’, ‘स्पेशल ऑप्स 1.5-द हिम्मत स्टोरी’, ‘777 चार्ली’ जैसी कई वेबसीरीज में अपनी आवाज दी है।