Bigg Boss 16: हाल ही में बिग बॉस से एविक्ट हुए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मानकतला (Vikkas Manaktala) की पत्नी गुंजन वालिया (Guunjan Walia) ने शिव ठाकरे (Shiv Thakare) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शिव ने विकास के घर से बाहर होने के बाद शो में उनके कपड़े पहने। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया था, जिसके बाद शिव के फैंस का कहना था कि गुंजन ने गलत आरोप लगाए हैं। जिसके बाद गुंजन ने सबूत के साथ जवाब दिया है।
शिव ने पहने विकास के कपड़े?
बता दें कि कुछ दिन पहले शिव ने शो के लाइव फीड में एक ब्लू कलर का प्रिंटेड सूट पहना था। जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए गुंजन वालिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शिव ठाकरे विकास मानकतला के कपड़े वापस करो। तुम उनके कपड़े कैसे पहन सकते हो? उनकी पर्फ्यूम, उनकी पिंक शर्ट जो तुमने ली थी और जो मैंने उन्हें पहले हफ्ते में भेजा था वो तुमने पहन लिया। ये सब मैंने लाइव फीड में देखा। उन्हें उनके कोई भी कपड़े वापस नहीं मिले हैं और अब तुम उन्हें पहन रहे हो। शर्मनाक।”
गुंजन वालिया के इस ट्वीट पर शिव के फैंस उनकी जमकर खिंचाई कर रहे थे और शिव की छवि खराब करने का आरोप लगा रहे थे। जिसके जवाब में गुंजन वालिया ने कुछ और ट्वीट किए। गुंजन का कहना है कि उनके ट्वीट के बाद शो की टीम ने विकास के कपड़े वापस भेजे हैं।
जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने सबूत भी दिया है। उन्होंने बताया कि टीम से कई बार कहने के बाद भी उन्हें कपड़े नहीं मिले थे। टीम का कहना था कि विकास का सभी सामान बिगबॉस के घर में भेज दिया गया था। अब जब उन्होंने लाइव फीड में देखा तो उन्होंने ट्वीट किया।

गुंजन ने उस सूट की तस्वीर शेयर की है। जिसके पास में एक बैग पड़ा है, जिसमें विकास लिखा है। इसके साथ गुंजन ने लिखा है कि जिन्हें लगता है कि ये विकास का नहीं है, मुझे अभी ये टीम की तरफ से वापस भेजा गया है। इसे हम पिछले हफ्ते से ढूंढ रहे थे।
शिव ठाकरे के मैनेजर ने दिया जवाब
विकास मानकतला की पत्नी के आरोपों के बीच शिव ठाकरे के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा है जैसा आप करते हैं वैसा ही भरते हैं। ट्वीट में कहा गया है कि विकास शो में नापाक इरादों और शिव ठाकरे के साथ दुश्मनी निकालने आए थे। ये पूरे देश ने देखा और उन्हें घर से निकाल दिया। इसके अलावा गुंजन के ट्वीट को भी चीप स्टंट बताया।