बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) आज खत्म हो जाएगा। आज बिग बॉस 16 को ग्रैंड फिनाले में विजेता मिल जाएगा। यह सीजन पिछले सभी सीजन से काफी अलग रहा है। इस सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिला है जो कि दर्शकों की सोच से एकदम हटके था।

इस सीजन में पहली बार बिग बॉस कंटेस्टेंट की तरह खेलते हुए नजर आए। यह सीजन काफी धमाकेदार साबित हुआ है। शो अलग होने की वजह से इस बार मेकर्स ने शो की ट्रॉफी भी काफी हटकर बनाई है। चमचमाती ट्रॉफी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

सोने और हीरे से बनी है ट्रॉफी

बिग बॉस सीजन 16 में इस बार घोड़े शब्द का काफी बार इस्तेमाल किया गया है। शो के मेकर्स ने सीजन 16 की ट्रॉफी भी रिवील कर दी है। ये ट्रॉफी भी घोड़े की शेप में बनाई गई है। यह ट्रॉफी बेहद खास है। इस ट्रॉफी में सोने और हीरो का काम किया गया है। इस ट्रॉफी की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार हीरे और सोने से बनी इस ट्रॉफी की कीमत 9 लाख 34 हजार रुपये है यानी लगभग 10 लाख। ट्रॉफी पर हीरों का बारीक काम किया गया है। वहीं इसपर बिग बॉस का लोगो भी नजर आ रहा है।

ट्रॉफी को क्यों दिया गया घोड़े का लुक

बता दें कि घोड़ा शतरंज के खेल में सबसे दमदार मोहरा होता है। और बिग बॉस का खेल किसी शतरंज से कम नहीं है। इसके अलावा बिग बॉस के हाउस थीम में भी इस बार घोड़ा था। इसलिए मेकर्स ने टॉफी को घोड़े का शेप दिया।

कौन होगा विनर?

बिग बॉस 16 के विनर की घोषणा अब से कुछ की देर में की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे के नाम की चर्चा हो रही है। हालांकि इस सीजन का विनर कौन होगा इसका फैसला सलमान खान कुछ ही देर में करेंगे। वहीं शो की प्राइज मनी की बात करें तो प्राइज मनी को 21 लाख 80 हजार से बढाकर 31 लाख 80 हजार कर दिया गया है।