Tina Dutta- Shalin Bhanot: बिग बॉस-16 फिनाले की ओर बढ़ चुका है और धीरे-धीरे घर में सभी कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। शो की शुरुआत से ही घर में एक साथ दिखने वाले लव बर्ड्स टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच दरार आ चुकी है। उनकी दोस्ती को लेकर केवल घरवालों ने ही नहीं, बाहर से आए गेस्ट ने भी सवाल उठाए। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद है। लेकिन आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिलने वाली है।

कलर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शालीन और टीना निमृत की कैप्टैंसी को लेकर झगड़ते नजर आ रहे हैं। पहले प्रियंका और टीना शालीन से नाराज होते हैं और फिर टीना, शालीन से भिड़ जाती हैं। दोनों एक दूसरे पर चिल्लाने लगते हैं। शालीन उन्हें कहते हैं,”आप दोगले हो, आपके पास एक लड़का खत्म होता है तो आप दूसरे लड़के के पास जाकर चिपकने लग जाते हो।”

एक-दूसरे पर लांछन लगाते दिखे टीना-शालीन
ये सुनते ही आग बबूला हो जाती हैं और वो शालीन से कहती हैं कि जुबान संभाल कर बात करो। वरना मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगी। जिसपर शालीन कहते हैं मैं इसकी सच्चाई दिखाना चाहता हूं, फिर टीना आग बबूला हो जाती हैं और कहती हैं,”तुमने अपनी पत्नी की गरिमा का ध्यान नहीं रखा और फिर बोलता है कि औरतों की इज्जत करता है।” इसपर प्रियंका, टीना को चुप होने को कहती हैं, लेकिन वो कहती हैं,”क्यों न बोलूं। मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठा रहा है गंदा आदमी।”टीना आगे प्रियंका से रूम में बैठकर ये भी कहती दिखीं कि उन्हें घर जाना है।

बता दें कि बीते दिनों बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके घरवाले आए थे। टीना और शालीन की मां ने घर में आकर अपने बच्चों को एक-दूसरे से दूर रहने को कहा। शालीन की मां ने कहा कि बाहर अच्छा नहीं दिख रहा है, जिस तरह वह टीना के पीछे-पीछे घूमते हैं। वहीं टीना की मां ने शालीन की फीलिंग्स को फेक बताया। जिसके बाद से ही दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली।

केवल शालीन की मां ने ही नहीं अन्य कंटेस्टेंस्ट के घरवालों ने भी शालीन को टीना से सावधान रहने की सलाह दी थी। शालीन अब टीना से न तो बात कर रहे हैं और न उनके प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। जिससे कहीं न कहीं टीना को फर्क पड़ रहा है। लेकिन टीना का कहना है कि शालीन के कारण उन्हें फेक बताया जा रहा है, इसलिए वह भी खुद को शालीन से दूर रख रही हैं।