Bigg Boss 16: बिग बॉस की बढ़ती TRP की वजह से शो को 5 हफ्ते तक एक्सटेंड कर दिया गया है, अब खबर सामने आई है कि मेकर्स ने घर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुम्बुल की फीस घटा दी है। बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक सुम्बुल अपनी प्रसिद्धि और लोकप्रियता के कारण घर में सबसे अधिक फीस लेने वाली कंटेस्टेंट थीं और उनसे शो की टीआरपी बढ़ने की उम्मीद भी थी, लेकिन उतना फायदा वो दे नहीं पाईं, और अब जब शो 5 और हफ्तों के लिए एक्सटेंड हो गया है तो मेकर्स ने सुम्बुल की फीस 50 फीसदी तक कम करने का फैसला कर लिया है।

12 लाख थी सुम्बुल की फीस

खबरों के मुताबिक सुम्बुल को 12 लाख हर हफ्ते फीस के तौर पर दिया जाता है, और अब यह घटकर 6 लाख रुपये हो गया है, जो अभी भी एक बड़ी धनराशि है। ज्यादातर ऐसा होता है कि जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब आता है, कंटेस्टेंट्स की फीस बढ़ा दी जाती है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी कंटेस्टेंट की फीस कम कर दी गई है।

हमेशा आवाज उठाती हैं सुम्बुल

सुम्बुल एक मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं और अक्सर आवाज उठाती नजर आती हैं। घर की कैप्टन बनने में भी वो कामयाब हुई हैं। फहमान खान की एंट्री से सुम्बुल का गेम काफी बदल गया है, फैंस को दोनों की रियल केमिस्ट्री देखने को मिली।