Bigg Boss 16 updates: बिग बॉस 16 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और घरवालों की मस्ती बढ़ती जा रही है, टीआरपी के लिए और घर में बने रहने के लिए बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स अब हदें पार कर रहे हैं। ऐसा ही हुआ जब लेटेस्ट एपिसोड में सौंदर्या और श्रीजिता ने एक दूसरे के साथ लिप लॉक कर लिया।

अब्दु और रोज़िक को भी किस करने को कहा गया

सौंदर्या और श्रीजिता अब्दु और शिव को भी एक दूसरे को होंठ पर किस लेने को कहते हैं लेकिन वो दोनों तुरंत मना कर देते हैं और कहते हैं कि वे किसी लड़की के होंठ पर किस करना पसंद करेंगे।

अब्दु रोज़िक बेहद प्यार से श्रीजिता और सौंदर्या की मांग को मना करते हैं और शर्माते हुए कहते हैं पागल है क्या? वहीं जब श्रीजिता और सौंदर्या एक दूसरे को लिप किस करती हैं तो शिव और अब्दु हैरान रह जाते हैं। अब्दु कहते हैं- वाट द हेल और खूब हंसते हैं।

यहां देखिए वीडियो-

सौंदर्या शिव के साथ हेल्दी फ्लर्ट करती हैं और उनके गाल चूम लेती हैं, इसके बाद अब्दु को जलन होती है फिर सौंदर्या अब्दु को भी किस करती हैं। शिव और अब्दु बहुत खुश होते हैं और कहते हैं कि वो अब अच्छे से सो सकते हैं।