Bigg Boss 16: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां (Bigg Boss) सीजन अब अपना आधे से भी ज्यादा सफर पूरा कर चुका है। यह सीजन लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। इस शो में हर दिन लोगों के बीच रिश्ते बनते बिगड़ते नजर आ रहे हैं। घर के अंदर एक तरफ जहां कई लोगों की दोस्ती हुई तो दूसरी ओर कई रिश्ते बुरी तरह से टूटे भी।
इन्हीं में से एक है टीना दत्ता (Tina Datt) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का रिश्ता। शो के शुरूआत में टीना और शालीन की दोस्ती काफी अच्छी दिखी। यहां तक की शालीन (Shalin Bhanot) ने तो टीना (Tina Datt) से अपने प्यार का इजहार तक कर डाला। हालांकि, फिर टीना के कुछ समय घर से बाहर रहने के बाद दर्शकों को टीवी एक्टर का असली गेम भी देखने को मिला।
बीते एपिसोड में एक बार फिर टीना दत्ता और शालीन भनोट आपस में भिड़ते नजर आए। जिसके बाद लड़ाई-लड़ाई में बात गाली-गलौज तक पहुंच गई। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
टीना को मारने के लिए दौड़े शालीन भनोट
दरअसल शालीन और टीना का बीते एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें टीना और शालीन एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते ये लड़ाई गाली-गलौज तक पहुंच गई। इसके बाद शालीन भनोट ने एक्ट्रेस के ऊपर सिगरेट का पैकेट फेंक कर मारा। जिस पर एक्ट्रेस शालीन को काफी खरी खोटी सुना रही होती हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शालीन एकदम टीना की ओर दौड़ते नजर आते हैं।
जिसके बाद टीना कहती हैं कि वे उन्हें मारने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद शालीन उन्हें नौटंकी की दुकान बताते हुए वहां से चले जाते हैं। यही नही, इस बातचीत के दौरान शालीन भनोट ने गुस्से में टीना दत्ता को गधी तक कह दिया। इसके बाद टीना चिल्लाते हुए कहती हैं कि यह सब टीवी पर दिखाया जाना चाहिए। अब इस वीडियो पर कमेंट करते हुए व्यूअर्स ने शालीन को जमकर खरी खोटी सुनाई हैं।
यूजर्स ने शालीन भनोट की लगाई क्साल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आखिर शालीन ऐसी हरकतें कब तक करता रहेगा, उसे कहीं तो रुकना पड़ेगा।’ राजू नाम के यूजर ने लिखा कि’ शालीन भनोट कुछ तो शर्म करो।’