कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss) पिछले हफ्ते काफी धमाकेदार रहा। जहां एक तरफ घर से विकास मनकतला बाहर हो गए तो शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) और टीना में जमकर लड़ाई हुई। वहीं बीते एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट ने नए साल का स्वागत खास अंदाज में किया है। प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक सहित सभी घरवालों ने ढेर सारी मौज-मस्ती की।
न्यू ईयर के मौके पर घरवालों को जकूजी बाथटब का सरप्राइज बिग बॉस की तरफ से दिया गया। शो में एमसी स्टेन (MC Stan) ने पहली बार बिग बॉस के घर में लाइव शो किया है। सभी लोगों को उनका गाना खूब पसंद आया। इसी कॉन्सर्ट के दौरान टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट रोमांटिक हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
टीना और शालीन हुए रोमांटिक
दरअसल शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एमसी स्टेन ने परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। रैप कॉन्सर्ट में एमसी स्टेन (MC Stan) के अलावा इक्का (Ikka) और सीधे मौत ने भी अपने जबरदस्त गानों से कंटेस्टेंट्स का दिल लूटा। यह पहली बार था जब बिग बॉस के घर में लाइव कॉन्सर्ट किया गया। जहां सभी घर वाले कॉन्सर्ट को इंजॉय कर रहे थे। वहीं शालीन भनोट और टीना दत्ता किसी और ही दुनिया में खोए हुए थे। टीना और शालीन कैमरे के सामने रोमांटिक डांस किया और और एक दूसरे को किस भी किया।
बिग बॉस को बीच में रोकना पड़ा कॉन्सर्ट
सामने आए वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि टीना से बात करते के लिए शालीन चुपके से अपना माइक उतार देते हैं। माइक उतारकर शालीन और टीना एक दूसरे डांस करते हुए बात करने लगते हैं। शालीन के ऐसा करने पर बिग बॉस को कॉन्सर्ट बीच में रोकना पड़ा। बिग बॉस ने शालीन और टीना को उनकी इस हरकत पर लताड़ लगाई, लेकिन शालीन और टीना पर ना तो बिग बिग बॉस की डांट का असर पड़ा।
शालीन-टीना को देखकर कन्फ्यूज हुए लोग
टीना और शालीन को इस तरह से देखकर लोग काफी कन्फ्यूज हो गए हैं। क्योंकि कॉन्सर्ट शुरू होने के पहले तक शालीन और टीना के बीच लड़ाई चल रही थी। शालीन से लड़ते हुए टीना रजाई में छिपकर फूट-फूटकर रोईं थी। इस वीडियो के बाद टीना और शालीन के रिश्ते को लोग फेक बता रहे हैं। वहीं कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद सभी घर वाले भी शालीन और टीना के फेक रिश्ते पर बात करते दिखे।
साजिद खान ने कहा कि टीना एक दिन पहले ही शालीन को दुनिया का सबसे गंदा इंसान बोल रही थीं। उससे कभी ना बात करने की कसमें खा रही थीं फिर अचानक इंटीमेट कैसे हो गईं। वहीं शिव ठाकरे शालीन और टीना के रिश्ते को लेकर कह रहे हैं कि खुद के पैर पर खुल्हाड़ी मारी है। जानबूझकर पब्लिक के सामने एकदम से पास आ गए।
