Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में आए दिन कुछ न कुछ पंगे हो रहे हैं। बीते एपिसोड में अर्चना गौतम (Archana Gautam) और विकास (Vikkas Manaktala)के बीच जमकर बेहस देखने को मिली। अब आने वाले एपिसोड में भी अर्चना और विकास के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं देखने को मिलने वाली है। जिसमें अर्चना उनसे कहेंगी कि वह कभी पिता नहीं बन सकते। इसी के साथ शालीन भनोट (Shalin Bhanot) भी गुस्से में तोड़-फोड़ करेंगे।

बिग बॉस के इस एपिसोड में जमकर लड़ाई होने वाली है। शो के मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शालीन भनोट गुस्से में बेकाबू होते दिख रहे हैं। वह बिग बॉस से घर का दरवाजा खोलने को कह रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया, पहले विकास और अर्चना के बीच जुबानी बहस होगी। जिसमें अर्चना विकास को कहती है,”कुत्ते की तरह मत भौंक’। ये सुनकर विकास आग बबूला हो जाते हैं और कहते हैं,”ये ही बात अपने पिता को बोलकर दिखा।”

अर्चना ने विकास को दी बद्दुआ
विकास की ये बात सुनकर अर्चना को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि उनके पिता पर मत जाओ। इसी के साथ अर्चना ने कहा कि विकास कभी पिता नहीं बन सकते। ये लड़ाई अब और बढ़ गई। प्रियंका (Priyanka Chahar Chaudhary) भी इस बहस में कूद गई और उन्होंने अर्चना का बनाया हुआ खाने से मना कर दिया।

वहीं अर्चना और विकास एक दूसरे को भला बुरा कहते रहे। दोनों झगड़े में एक दूसरे के नजदीक आने लगे तो शिव ठाकरे ने बीच बचाव करवाते हुए विकास को संभाला। शालीन भनोट जो विकास और प्रियंका के दोस्त हैं, उन्होंने आपा खो दिया और गुस्से में बिग बॉस हाउस के सामान के साथ तोड़-फोड़ करने लगे।

रोने लगे शालीन
शालीन भनोट रोने लगे और उन्होंने बिग बॉस को दरवाजा खोलने को कहा। पहले उन्होंने कुर्सी फेंकी और गार्डन एरिया में रखा हुआ बेंच। शालीन को शो में पहली बार इतना गुस्से में देखा गया। शालीन कहते हैं कि कंफेशन रूम में बुलाया जाए।

शालीन बिग बॉस के घर में न रहने की बात कहते हैं। शालीन कहते हैं कि वह ये शो अब नहीं करना चाहते। साजिद उन्हें गले लगाते हैं और शालीन रोते हुए कहते हैं, “इतनी बेइज्जती नहीं झेल सकता यार, गंदे लोग रहते हैं यहा पर।” अंत में शालीन ने बिग बॉस से दरवाजा खोलने को कहा।