बिग बॉस का 16वां सीजन अपने आखिरी पढ़ाव पर है। इस दौरान घर में नए-नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो के अंदर शालीन भनोट (Shaleen Bhanot), विकास मानकतला (Vikas Manaktala)की अर्चना गौतम (Archana Gautam) के साथ लड़ाई दिखाई गई। जिसे लेकर सलमान खान वीकेंड के वार में जमकर क्लास लगाने वाले हैं। इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर आ चुका है, जिसमें शालीन, शो के होस्ट से पंगा लेते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan)अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे, उनकी जगह मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ले सकते हैं।

आग बबूला हुए सलमान खान</strong>
प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान, शालीन से कहते हैं,”आपने एक लड़की को कहा कि कैसी दो टके की औरत हो।” इसपर शालीन कहते हैं,”अगर मैं गुस्से में उसे कुछ कह भी रहा हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं अपने परिवार के बारे में सुनता जा रहा हूं। अगर कोई मेरे दिल के बहुत करीब है तो मैं ये सब नहीं सहन कर सकता।”

इसपर सलमान, शालीन को टोकते हैं और शालीन गुस्से में कहते हैं,”यहां चुपचाप बैठे रहो और प्यार से सुनते रहो।” ये सुनते ही सलमान खान को गुस्सा आ जाता है।

क्या शो छोड़ देंगे सलमान खान?
सलमान खान कई सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। उन्हें शो के लिए पर्फेक्ट होस्ट माना जाता है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सलमान खान इस शो को छोड़ सकते हैं। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसाल करण जौहर शो के नए होस्ट हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि शो के साथ सलमान खान का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहा है।

करण पहले भी होस्ट कर चुके हैं बिग बॉस

वैसे तो करण जौहर बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर चुके हैं और उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। वह भी सलमान खान की तरह ही घरवालों को उनकी गलती पर जमकर फटकार लगाते थे। इसके अलावा करण बिग बॉस (Karan Johar host Bigg Boss) का ये सीजन भी होस्ट कर चुके हैं। जी हां! इस सीजन की शुरुआत में ही सलमान खान को डेंगू हो गया था, उस वक्त कुछ दिनों के लिए करण ने सलमान खान की जगह ये शो होस्ट किया था।