बिग बॉस का इस बार वाला वीकेंड का वार कंटेस्टेंट्स के लिए खास नहीं होने वाला है। इस पूरे हफ्ते घर में हुए झगड़ों को लेकर सलमान खान (Salman Khan) सभी की क्लास लगाने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते विकास मानकताला (Vikas Manaktala) बेघर होने वाले हैं। इसके अलावा अर्चना को जमकर फटकार लगने वाली है।

रियल खबरी के सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की गई है कि इस हफ्ते विकास मानकताला एलिमिनेट होने वाले हैं। बता दें कि विकाश कुछ दिनों पहले ही शो में वाइल्ड कार्ट एंट्री बनकर आए थे। बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम और श्रीजिता डे के साथ विकास की काफी बहस देखने को मिल रही है।

अर्चना की इमेज की उड़ी धज्जियां
कलर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का प्रोमो साझा किया है। जिसमें सलमान खान, अर्चना गौतम को उनके बर्ताव के लिए खरी खोटी सुना रहे हैं। सलमान, अर्चना से कहते हैं,”अर्चना तुम जो प्राइवेट बातें उछालती हो, मां पर, बीवी पर, फैमिली पर क्यों?” इसपर अर्चना कहती हैं कि सर ये लोग पीछे पड़ जाते हैं। इसपर सलमान कहते हैं,”आपकी इमेज की धज्जियां उड़ चुकी हैं, आप अपना खुद का लिमिट नहीं जानती हो। घर के अंदर लाने की ताकत रखता हूं तो बाहर निकालने के लिए भी उतनी ही ताकत रखता हूं।”

शालीन पर भड़के सलमान
इसके अलावा अन्य प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान, शालीन भनोट को भी अर्चना की तरह ही डांटते हैं। इसपर शालीन उन्हें कहते हैं कि वह
अपने करीबी लोगों के बारे में गलत नहीं सुन सकते। इसके बाद सलमान शालीन को चुप कराते हैं और शालीन कहते हैं, ‘यहां चुप बैठे रहो और प्यार से सुनते रहो।’ ये सुनकर सलमान भड़क जाते हैं।

आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। अर्चना गौतम से लेकर शालीन भनोट तक, सलमान सबकी खाट खड़ी करने वाले हैं। इससे पिछले हफ्ते सलमान ने अंकित और प्रियंका की क्लास लेते हुए समझाया था। हालांकि अब अंकित बिग बॉस के घर में नहीं हैं।