कलर्स टीवी का सबसे चर्चित बिग बॉस का नया सीजन लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बिग बॉस 16 के हर एपिसोड में दर्शकों को कई हंगामे और धमाके देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रसारित हुए भी वीकएंड एपिसोड में भी दर्शकों को काफी कुछ मजेदार देखने को मिला। घर के नए कैप्टन गौतम विज बन चुके हैं।

जिन्हें खुद सलमान खान ने यह गद्दी दी है। बीते एपिसोड में देखा गया कि कैसे सलमान खान ने गौतम के सामने राशन के बदले कैप्टेंसी ऑफर की थी और गौतम ने यह बात मान भी ली थी, जिसके बाद घर में खाने के लिए खूब बवाल हुआ। इसी के साथ सलमान खान और बिग बॉस शालीन भनोट की क्लास लगाते नजर आए।

सलमान खान ने लगाई शालीन की क्लास

दरअसल घर के कैप्टन के टास्क के दौरान पिछले एपिसोड में गौतम घर का सारा राशन गवां कर आ गए। इस पर सब घर वालों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा। ऐसे में जब जब सलमान खान ने यहीं बाद शालीन से पूछा तो उन्होंने कहा कि गौतम विज के कहने पर अगर राशन आ जाए या उनको कैप्टेंसी के पद से हटा भी दिया जाए तो भी वो अब इस खाने को हाथ नहीं लगाएंगे। इस पर सलमान खान भड़कते हुए कहते हैं कि ‘तुम यहां पर ऐसी बातें कैसे बोल सकते हो।’

शालीन भनोट ने जवाब में कहा कि ‘मेरे कुछ मेडिकल रीजन्स हैं।’ इस सलमान ने शालीन की क्लास लगाते हुए कहा कि ‘मेडिकल मेडिकल मत किया करो। मुझे तुम्हारे सब मेडिकल और मेंटल रीजन पता हैं। मुझे बोलने पर मजबूर मत करो। ये जो कर रहे हो तुम। अगर थोड़ी सी इंसानियत होती तो बहुत कुछ कर सकते थे तुम। तुमको पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।’

बिग बॉस ने भी लगाई शालीन को फटकार

सलमान खान से इतना सुनने के बाद भी शालीन माने नहीं और बिग बॉस से चिकन की डिमांड करने लगे। शालीन के चिकिन-चिकिन करने पर बिग बॉस उनसे नाराज हो जाते हैं और कंफेशन रूम में बुलाकर फटकारते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस शालीन से कहते हैं कि ‘शालीन जब आपको इस घर में और इस शो में सिर्फ एक ही चीज से लेना देना है, जो आपका 150 ग्राम चिकन है। वो आपके सामने रखा है, तो इसे ले लीजिए और एक्टिंग का ऑडिशन बंद करिए।’ बिग बॉस ने ऐसा बोलकर साफ कर दिया है कि शालीन भनोट जानबूझकर ऐसे ड्रामे करते हैं। जिसके बाद से ही शालीन भनोट लोगों के निशाने पर हैं।