टीवी का पसंदीदा और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हर दिन दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को शुरू से ही दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में शो को हर दिन दिलचस्प बनाने के लिए बिग बॉस भी तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि शो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में इस हफ्ते का ‘शुक्रवार का वार’ काफी मजेदार रहा।

बीते हफ्ते सलमान खान ने शो को होस्ट नहीं किया था लेकिन शुक्रवार को आते ही सलमान ने सारी कमी पूरी कर दी। एक्टर ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने अंकित गुप्ता और सुम्बुल तौकीर को आईना दिखाया है।

सलमान खान ने लगाई अंकित गुप्ता की क्लास

मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अंकित गुप्ता पर भड़कते हुए सलमान खान ने शो में लगातार उनके गायब रहने पर नाराजगी जाहिर की। सलमान ने अंकित से कहा कि मिस्टर अंकित गुप्ता आप शो में क्यों आए हैं। इस पर अंकित कहते हैं कि वह शो जीतन आए हैं। अंकित के जवाब पर सलमान कहते हैं कि मुझे तो आपके बोलने के तरीके में भी कॉन्फिडेंस नजर नहीं आ रहा है। आपको यहां लाने के लिए किसी ने किडनैप नहीं किया है। आप अपने मन से यहां आए हैं, लेकिन आपको देखकर ऐसा लग रहा है जैसे अब आपको यहां रहना ही नहीं है।

क्या आपको आकर बोला गया कि पैसे मत लेना

सलमान खान आगे कहते हैं कि क्या आपको आकर बोला गया कि पैसे मत लेना। ये कैसा एटीट्यूड है। ये यहां पर किसी काम का नहीं है। आप क्या बुलाए जाओगे, लूजर, क्विटर। इसके साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि वह एक स्मार्ट और मजबूत व्यक्ति हैं, जिसे अब जागना चाहिए और शो में बराबरी से हिस्सा लेना चाहिए।

इस के बाद सलमान ने सुंबुल तौकीर को बताया कि वह शो में नहीं दिख रही हैं। वह हमेशा पीछे की तरफ दिखती हैं। इतना ही नहीं एक अन्य प्रोमो में सलमान प्रियंका को भी अंकित की वजह से फटकार लगाते हैं और कहते हैं कि आपने बिग बॉस से कहा था कि अंकित अंदर से बहुत स्ट्रॉन्ग है ये हमको कैसे पता लगेगा सोनोग्राफी कर के ?