Bigg Boss 16: बिग बॉस शो इस वक्त अपने आखिरी पढ़ाव पर है और कंटेस्टेंट के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इस हफ्ते कई लोगों के बीच झगड़े हुए, लेकिन अपने मुद्दों के लिए मशहूर अर्चना गौतम (Archana Gautam) और रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) की लड़ाई ने अलग ही मोड़ ले लिया। जिसके लिए वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने दोनों को जमकर फटकार लगाई।
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते दिख रहे हैं। सलमान खान ने न केवल अर्चना गौतम को डांटा, बल्कि उन्हें शो में खैरात में आई बता दिया। प्रोमो में देखा गया कि सलमान स्टैन से कहते हैं,” स्टैन ये मां-बाप के ऊपर जाने का क्या मतलब था। तू ये बता जो तूने कहा वो सही था या गलत?” इसपर स्टैन अपनी गलती मानते हुए कहते हैं कि जो उन्होंने कहा वो गलत था।
अर्चना ने दिया जवाब तो भड़के सलमान
स्टैन के बाद सलमान अर्चना गौतम से कहते हैं,”अर्चना घटिया आदमी, घटिया फैंस।” इसपर अर्चना कहती हैं कि मैं सही हूं।” सलमान इसपर भड़क जाते हैं और कहते हैं,”आपने कहा न कि ये खैरात में आया है। अगर खैरात में यहां कोई आया है न तो वो अर्चना है। ये आपका अगर एटीट्यूड है, तो मैं अभी के अभी दरवाजा खोलता हूं आप जाइए।”
अर्चना की फिर बड़ी मुसीबतें
आपको बता दें कि अर्चना इससे पहले भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ों के कारण मुसीबत में पड़ चुकी हैं। इससे पहले वह शिव ठाकरे के साथ लड़ाई में उनका गला पकड़ने के कारण बेघर भी हो गई थीं। हालांकि उन्हें वापस लाया गया और इसके बाद भी अर्चना के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
उन्हें अकसर घरवालों के परिवार को लेकर आपत्तिजनक शब्द बोलते देखा जाता है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मानकतला को भी अर्चना ने पर्सनल कमेंट किया था, इसके बाद अर्चना ने शालीन भनोट की पूर्व पत्नी को घटिया बताया था। अर्चना गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। वहीं कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं।