टेलीविजन के कंट्रोवर्शियल और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में दर्शकों को हर रोज नए हंगामे देखने को मिल रहे हैं। शो को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और घर के सदस्यों ने अपना असली रूप दिखाना भी शुरू कर दिया है। बिग बॉस 16 का दूसरा ‘वीकएंड का वार’ टेलीकास्ट होने जा रहा है। शो के मेकर्स ने ‘वीकएंड का वार’ के प्रोमोज रिलीज करने शुरू कर दिए हैं।
इस बार सलमान खान उन घरवालों की पोल खोलने वाले हैं जिन्होंने अब तक फेक का नाकाब ओढ़ा हुआ है। जहां सलमान खान ने शालीन भनोट और टीना दत्ता को लेकर सुम्बुल तौकीर की आंखें खोलीं, वहीं सुम्बुल के पिता भी शो में पहुंचे थे। उन्होंने शालीन को खूब फटकार लगाई है। इसी के साथ अपकमिंग एपिसोड में सलमान शालीन भनोट को सबक सिखाएंगे, जो इन दिनों अपने गुस्से की वजह से सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हो रहे हैं।
सलमान खान ने लगाई शालीन को फटकार
दरअसल सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। जिसमें गुस्से में सलमान अपना कोट निकाल देते हैं और आस्तीन फोल्ड कर लेते हैं। फिर सलमान खान शालीन भनोट से उस दिन की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब शालीन डॉक्टर को खरी खोटी सुना रहे थे।
प्रोमो के शुरूआत में सलमान शालीन से कहते हैं कि आप खुद को डेढ़ समझ रहे हो। मुझे लगता है कि ‘ये बहुत शर्म की बात है। मैं आपसे पूछता हूं कि आप कहां तक पढ़े हो। आप मुझे बताओ पेशों के लिए आपके दिल में कोई इज्जत है? आप कोई वीआईपी नहीं हो।’ शालीन कुछ जवाब देते इससे पहले ही सलमान उनका मुंह बंद करा देते हैं। वह कहते हैं, ‘कुछ न बोलें, कुछ न बोलें। अब कुछ न बोलें। क्योंकि अभी तो सिर्फ जैकेट निकाला है, शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो मुझे।’ बता दें कि जब शालीन की तबियत खराब थी तो उनके लिए डॉक्टर आए थे । इस दौरान उन्होंने डॉक्टर से कहा था कि ‘तुम मेरा इलाज करने के लिए क्वालीफाइड नहीं हो।’
सुंबुल के पिता ने लगाई शालीन की क्लास
बता दें कि शो का एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया था कि सुंबुल के पिता शो में एंट्री करते हैं। तब उन्होंने कहा था कि ‘शालीन जब सुंबुल तुमसे मिली थी तब प्योर हार्ट की थी। लेकिन मुझे तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। तुमने क्या किया। तुमने इसका तमाशा बना दिया है।’