Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में गेम हर पल बदलते हुए नजर आ रहा है। सभी कंटेस्टेंट को इस घर में रहते हुए तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, ऐसे में घर में सभी सदस्यों के आपसी इक्वेशन बदलते हुए नजर आ रहे हैं। शो की की शुरुआत से ही टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के खूब चर्चे होते रहे हैं।
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में शालीन और टीना के बीच कुछ ऐसी बातें सुनाई पड़ रही हैं, जिन्हें सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। प्रोमो में शालीन और टीना को बच्चे की प्लानिंग करते सुना जा सकता है। वहीं अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) परिवार के सदस्य के साथ शो में बातचीत करते नजर आएंगे।
शालीन ने किए टीना से सवाल
कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि शालीन और टीना गार्डन एरिया में बैठकर एक दूसरे से बात करते नजर आते हैं। टीना शालीन से कहती हैं कि ‘आपके दिमाग में क्या चल रहा है वो बताओ।’ इस पर शालीन टीना से पूछते हैं कि ‘क्या तुमने कभी मुझसे प्यार किया था?’
इस पर टीना कहती हैं, हां, मुझे तुम्हारे लिए फीलिंग्स थीं। लेकिन शालीन उनकी बात पर विश्वास ना करते हुए कहते हैं कि ‘आपने सबकुछ कैमरा के लिए किया है।’ इस पर टीना गुस्से में शालीन से कहती हैं कि अगर तुम ये दिखाने की कोशिश कर रहे हो कि मैंने तुमको फंसाया है… मेरा इमेज पहले से ही बर्बाद हो चुका है, मत रहिए मेरे साथ। इसके बाद शालीन कहते हैं कि अरे हम बेबीज की बात कर रहे थे। टीना आगे कहती हैं कि ‘हम एक-दूसरे को बेवकूफ बना रहे, हमें नहीं पता शालीन।’
बिग बॉस 16 में हुई परिवारवालों की एंट्री
वहीं शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट लिविंग एरिया में बैठे होते हैं तभी बिग बॉस कहते हैं कि यकीनन आप सभी अपने घरवालों को काफी मिस कर रहे होंगे। लंबे इंतजार के बाद पूरे हफ्ते घरवाले रहेंगे अपनों के साथ। इसके बाद कंटेस्टेंट के परिवार के सदस्य स्क्रीन पर दिखाई देते हैं।