सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16वें (Bigg Boss) सीजन में फैमिली वीक चल रहा है। बीते हुए एपिसोड में कंटेस्टेंट के घरवालों की एंट्री होती है। इसमें शिव ठाकरे की आई, साजिद खान (Sajid Khan) की बहन फराह खान और प्रियंका चाहर के भाई शो और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के पिता गुरदीप सिंह भी आते हैं। गुरदीप ने शो में आते ही अपनी बेटी को गले लगाया।
इस दौरान दोनों के बीच बेहद प्यारी बॉन्डिंग नजर आई। दोनों बाप-बेटी में दोस्तों वाला प्यार देखने को मिला। लेकिन आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच झगड़ा होता दिखाई देगा। नेशनल टीवी पर निमृत कौर और उनके पापा के बीच तू-तू,मैं-मैं होती नजर आएगी। इस दौरान निमृत कौर फूट-फूटकर रोएंगी और अपने पिता पर आरोप लगाएगी कि वह निमृत को नीचा दिखाते हैं।
निमृत कौर से हुई पिता की बहस
दरअसल कर्लस टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में गुरदीप सिंह अपनी बेटी निमृत को समझा रहे हैं कि मंडली से दूर होकर अपना गेम खेलो। दोनों के बीच मंडली को लेकर बात हो रही है। जिसके बाद गुरदीप सिंह कहते हैं कि साजिद जी ने स्टैन को क्यों कहा कि निमृत एक समय आने पर धोखा देगी।
तुम्हें मंडली के बाहर भी देखना चाहिए। गुरदीप सिंह अपनी बात कह ही रहे थे कि तभी निमृत भड़क जाती हैं और वहां से गुस्से में चली जाती हैं। इसके बाद निमृत कहती नेशनल टेलीविजन पर ही अपने पिता से कहती हैं कि ‘दुनिया के माता-पिता अपने बच्चों को कहते हैं वाओ, लेकिन आप हमेशा मुझे नीचा ही दिखाते रहते हैं।’ बता दें कि निमृत के पिता जिस मंडली की बात कर रहे हैं उस में साजिद खान, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, सुंबुल तौकीर खान और निमृत कौर हैं। वहीं वीकेंड के वार में सलमान खान भी निमृत को मंडली से अलग खेलने की सलाह दे चुकें हैं।
टीना और उनकी मां के बीच भी हुई बहस
बता दें कि एपिसोड में टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां भी घर में एंट्री लेने वाली हैं। मेकर्स ने शो का एक और प्रोमो भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया जाता है कि घर में टीना और शालीन की मां प्रवेश करती हैं। इस दौरान टीना अपनी मां को समझाती नजर आ रही हैं। वह अपनी मां से कहती हैं कि शांत रहना। कोई ड्रामा क्रिएट करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद टीना जाती हैं और शालीन की मां के पैर छू लेती हैं।