Bigg Boss 16 Grand Fianale: टीवी के दुनिया का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। आज शो का ग्रैंड फिनाले है, जिसमें सलमान खान विनर का एलान करेंगे। करीब 19 हफ्ते पहले बिग बॉस 16 की शुरुआत 17 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। अब बीबी हाउस में केवल टॉप-5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। ये कंटेस्टेंट्स हैं प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम। लेकिन इनमें से कौन विनर बनेगा। यह सब कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा।
एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 के विजेता का खिताब जीत लिया है। ट्रॉफी के साथ उन्हें एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले हैं।
प्रियंका के विनर की रेस से बाहर होने के बाद अब देखना होगा एमसी स्टैन और शिव ठाकरे में से कौन बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम करता है।
शालिन भनोट, अर्चना गौतम के बाद अब प्रियंका चहर चौधरी भी विनर की रेस से बाहर हो चुकी हैं
बिग बॉस 16 के टॉप 3 फाइनलिस्ट में शामिल शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी के भी विजेता रह चुके हैं
विनर बनने की रेस से अर्चना गौतम बाहर हो गई हैं। अर्चना घर से बाहर आकर काफी रोई है। सलमान खान ने उन्हें सिल और बट्टा गिफ्त किया है। इस तरह 'बिग बॉस 16' को टॉप-3 मिल जाते हैं। ये हैं- शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमी स्टैन।
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में गदर 2 की स्टारकास्टसनी देओल और अमीषा पटेल मंच पर पहुंचे।
ग्रैंड फिनाले के स्टेज पर अब्दु रोजिक और साजिद खान की जोड़ी ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाने पर डांस किया।
कलर्स टीवी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल के आने पर अब्दु रोजिक स्टेज पर तारा सिंह बनकर नजर आएंगे और अमीषा पटेल को छोटा सा ताज महल गिफ्ट में देंगे। इस दौरान वीडियो में अमीषा उनसे कहती नजर आ रही हैं कि अब उनके लिए छोटी सकीना ढूंढनी पड़ेगी।
शो के होस्ट सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले में एंट्री ले ली है। अब ये फिनाले और भी रोमांचक होने वाला है। सलमान ने दर्शकों का शानदार वेलकम किया। उनके साथ मंच पर बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट भी नजर आए।
शो में कॉमेडियन भारती और कृष्णा अभिषेक पहुंचे हैं। इस दौरान कृष्णा अभिषेक शालिन बने और भारती टीना बनीं। वे शालिन और टीना की प्रेम कहानी का मज़ाक उड़ाते हैं।
प्रियंका चाहर चौधरी के एक फैंस ने ट्विटर करते हुए लिखा कि "प्रियंका हमारी फाइटर हैं, वह पूरे सीजन में अपने अस्तित्व के लिए लड़ी हैं। अब वह आज रात ट्रॉफी के लिए लड़ेंगी। यह एक कठिन यात्रा रही है लेकिन उन्होंने इसे कर दिखाया। वह बहुत मजबूत हैं। एक महिला एक लड़की के तौर पर तुम अपने भीतर एक आग हो।"
बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट्स एक बार फिर साथ में घर में नजर आ रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस टीना दत्ता फिनाले में नहीं पहुंची हैं।
बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं कश्मीरा शाह ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि शिव ठाकरे 'बिग बॉस 16' के विनर होंगे।
इस बार बिग बॉस के विनर की टॉफी बेहद खूबसूरत है। उस पर घोड़े का डिजाइन बना है। 16वें सीजन की ट्रॉफी को बिग बॉस के घर के स्विमिंग पूल वाले एरिया में स्थित घोड़े के आकार के डिजाइन से इंस्पायर होकर बनाया गया है।
बिग बॉस 16 का जो भी विनर बनेगा उसे ट्रॉफी के अलावा 21 लाख 80 हजार रुपये की प्राइज मनी और साथ में i10 Nios गाड़ी मिलेगी। वहीं अब खबर हैं कि प्राइज मनी बढ़ाकर 31 लाख रुपये कर दी गई है।
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में स्पेशल गेस्ट बनकर बस कुछ ही देर में गदर 2 की स्टार कास्ट सनी देओल और अमीषा पटेल पहुंचने वाले हैं।
शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर से एक दूसरे की कमियां बताने को कहा गया। इस दौरान प्रियंका ने शिव को शातिर, स्वार्थी और बद्तमीज बताया। वहीं शिव ने भी कहा कि प्रियंका निमृत से ईर्ष्या करती हैं और उससे नफरत करती है।
मशहूर कॉमेडियन भारती और कृष्णा ने मंडली और नॉन मंडली के साथ म्यूजिकल चेयर गेम खेला। इस दौरान निमृत शालिन के गोद में बैठ गईं।
फाइनलिस्ट में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, शालिन भनोट, प्रियंका चहर चौधरी और अर्चना गौतम शामिल हैं। इनमें से कोई एक बस कुछ ही देर में सबसे पहले विनर बनने की रेस से बाहर हो जाएगा।
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने निमृत कौर, सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चाहर चौधरी के साथ उनके गाने 'छोटा भाईजान' पर शानदार परफॉर्मेंस दी है।