Bigg Boss 16: बिग बॉस का 16वां सीजन काफी मजेदार चल रहा है। शो उस पड़ाव पर पहुंच चुका है जब परिवार के सदस्य कंटेस्टेंट से मिलने आएंगे। इससे पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो में श्रीजिता डे (Shrijeeta De) और विकास मानकतला (Vikas Manaktala) घर में आए थे। अब खबर आ रही है शो की एक्स कंटेस्टेंट गोरी नागोरी (Gori Nagori) घर में एंट्री कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आ रही हैं।

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शो के निर्माताओं ने शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री लाने की योजना बनाई है। वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए गोरी नागौरी से संपर्क किया गया है। हालांकि इसे लेकर गोरी नागोरी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि गोरी नागोरी कम वोट मिलने के कारण काफी पहले घर से बाहर हो गई थीं। हर में वह साजिद खान (Sajid Khan), शिव ठाकरे (Shiv Thakrey), एमसी स्टैन (MC Stan) और अब्दू (Abdu Rozik) की काफी अच्छी दोस्त थीं। लेकिन आखिरी के कुछ दिनों में उनकी दोस्ती अर्चना (Archana Gautam) और सौंदर्या (Saudarya Sharma) से बढ़ गई थी। शो से बाहर होने के बाद उन्होंने अपने दोस्तों को लेकर कई खुलासे किए थे।

उन्होंने साजिद को लेकर कहा था कि उन्हें वोट बैंक बनाकर इस्तेमाल किया गया है। साजिद और शिव उन्हें वोट के लिए अपने ग्रुप में रखना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने स्टैन को भी अपना दोस्त मानने से इनकार कर दिया था।

गोरी को साजिद से इसलिए थी नाराजगी
दरअसल सौंदर्या के साथ बढ़ती दोस्ती के कारण गोरी ने अपने कमरे का सामान बिना पूछे उन्हें देना शुरू कर दिया था। जिसके कारण साजिद उनसे नाराज हो गए थे और उन्होंने गोरी को चोर कह दिया था। इस मुद्दे पर भी गोरी ने बाहर आकर बात की। उन्होंने कहा कि साजिद की उम्र के कारण लोग उन्हें इज्जत दे रहे थे, लेकिन उन्होंने इस बात का गलत फायदा उठाया।