‘बिग बॉस 16’ काफी चर्चा में रहा था। इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स को काफी पसंद किया गया था। इन्ही कंटेस्टेंट में से एक शिव ठाकरे का भी नाम था। जब वो सलमान खान के रियलिटी शो का हिस्सा थे तो उनकी अच्छाई ने लोगों को इम्प्रेस कर दिया था।
फैंस ने उन्हें जिताने की पूरी कोशिश की थी। हालांकि वह ‘बिग बॉस 16’ नहीं जीत पाए थे। वह इसके बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जबरदस्त स्टंट करते नजर आए और अब वह ‘झलक दिखला जा’ में अपने डांस का टैलेंट दिखाते नजर आ रहे हैं। शो में शिव ठाकरे के डांस की काफी तारीफ हो रही है।
इसी बीच शिव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखर आप हैरान रह जाएंगे। शिव ठाकरे बेहद बुरी हालत में सड़क पर भीख मांगते हुए नजर आए। उनकी बुरी हालत देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।
शिव ठाकरे का भीख मांगते हुए वीडियो वायरल
शिव ठाकरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक मेकअप कर रहे हैं। इस मेकअप में उनका चेहरा बेहद खौफनाक दिख रहा है। मेकअप से अपना हुलिया बदल कर वह सकड़ पर प्रैंक करने निकल पड़े। वह दर-दर पर जा कर भीख मांगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो वाले के पास जाकर वे भीख मांगने लगते हैं।
शोरूम जाते हैं तो गार्ड उन्हें बाहर से ही भगा देता है। एक महिला शिव को देखकर जोर से चिल्लाने लगती हैं। मगर आखिरी में एक ऑटो ड्राइवर शिव को पैसे देता है और सबका दिल जीत लेता है। उन्हें देखकर कुछ लोगों को ‘आई’ (I) फिल्म की याद आ सकती है क्योंकि शिव ठाकरे का हुलिया अब बिल्कुल वैसा ही लग रहा है।
शिव ठाकरे ने इस शोज में किया काम
बता दें कि शिव ठाकरे ने साल 2017 में ‘एमटीवी रोडीज राइजिंग’ के कंटेस्टेंट थे। इसके बाद वह ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ में नजर आए और उन्होंने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की। वह ‘बिग बॉस 16’ में भी आए। लेकिन यहां एमसी स्टैन से हार गए। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ हिस्सा लिया। अब वह ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आ रहे हैं।