ताजिकिस्तानी सिंगर और ‘बिग बॉस 16’, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ जैसे शो में नजर आने वाले अब्दू रोजिक को लेकर खबर आ रही है कि शनिवार को दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें चोरी के इल्जाम में हिरासत में लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, जब अब्दू शाम 5 बजे मोंटेनेग्रो शहर से दुबई लौट रहे थे, उस समय दुबई की पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। इस बारे में उनकी मैनेजमेंट कंपनी ने भी बात की है।
अब्दू रोजिक की मैनेजमेंट कंपनी ने ‘खलीज टाइम्स’ को इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने अब्दू पर लगे आरोप का जिक्र नहीं किया। उनका कहना है कि अभी हम सिर्फ इतना बता सकते हैं कि अब्दू को पुलिस ने चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है। उन्होंने आगे विस्तार से बताने से इनकार कर दिया और अभी तक दुबई के अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अब उनके फैंस चिंता में आ गए हैं।
‘बिग बॉस 16’ से बढ़ी फॉलोइंग
अब्दू रोजिक ने अपनी हाइट की वजह से काफी सुर्खियां बटोरीं। ग्रोथ हार्मोन की कमी के कारण उनकी लंबाई तीन फीट के आसपास है। वह पहले वायरल म्यूजिक कंटेंट पर काम करते थे, लेकिन उनकी फॉलोइंग ‘बिग बॉस 16’ में आने के बाद ज्यादा बढ़ गई। सलमान खान के इस रियलिटी शो में अब्दू को भारतीय लोगों से खूब प्यार मिला। यहां तक कि अब्दू को बहुत से लोग छोटा भाईजान के नाम से भी जानते हैं।
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में भी आए नजर
सिर्फ ‘बिग बॉस’ ही नहीं, बल्कि अब्दू ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में भी नजर आ चुके हैं। इस शो में उनकी जोड़ी यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ देखने को मिली थी। उनके अनोखे अंदाज और एल्विश यादव के साथ उनकी केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया, लेकिन फिर कुछ समय बाद अब्दू ने रमजान के दौरान दुबई की यात्रा का हवाला देते हुए इस शो को बीच में ही छोड़ दिया। फिर उनकी जगह शो करण कुंद्रा ने ली।
पहले भी विवादों में घिर चुके हैं अब्दू
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अब्दू रोजिक विवादों में घिरे हों। इससे पहले भी बीते साल उनसे एक हॉस्पिटैलिटी फर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी। हालांकि, इसमें उनका नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया गया, लेकिन यह घटना भारतीय मीडिया में काफी सुर्खियों में रही।
6 Month OTT Report: बॉलीवुड की बड़े बजट की 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, मगर ओटीटी पर हुईं हिट