बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई होना आम बात है। लेकिन बिग बॉस 16 में आईं एक्ट्रेस और नेत्री अर्चना गौतम ने इस बार सारी हदें पार कर दी है। वह अकसर किचन को लेकर बाकी घरवालों से लड़ती नजर आती हैं। अपने झगड़ों के कारण वह पहले भी शो से बाहर हो चुकी हैं, हालांकि माफी मांगने के बाद उन्हें घर में वापस आने का मौका दिया गया। इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि वह ऐसी कोई हरकत दोबारा नहीं करेंगी। बावजूद इसके अर्चना को हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर अन्य घरवालों के साथ बुरी तरह लड़ते हुए देखा जाता है।

किचन के झगड़े में हद से आगे बढ़ी अर्चना
कलर्स ने हाल ही में अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिसमें अर्चना का अलग ही रूप देखने को मिला है। जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विकास मानकतला गैस पर कुछ पका रहे होते हैं। अर्चना उन्हें मना करती हैं और पतीले में उबल रहा पानी अचानक से उठा लेती हैं। जिस तरह वह पतीला उठाती हैं गर्म-गर्म पानी विकास और वहां खड़ीं प्रियंका पर गिर जाता है।

इसके बाद बाकी घरवालों को भी वहां इकट्ठा हुए दिखाया गया। विकास और अर्चना की बहस होने लगती है शालीन विकास को संभालते नजर आते हैं। इस प्रोमो के साथ कर्लस ने कैप्शन में लिखा,”अर्चना और विकास में हुई बहस क्या उठाएगी घर में जंग का माहौल?” वीडियो में अर्चना का ये व्यवहार देख यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है।

पहले शिव के साथ की थी हाथापाई
बता दें कि इससे पहले भी घर में आए टिश्यू को छिपाने के लिए अर्चना ने घरवालों के साथ काफी झगड़े किए थे। पहले अर्चना ने टिश्यू को किचन में छिपाया था और जब वो टिश्यू उन्हें वापस देने पड़े तो वह भड़क गई थीं और अन्य लड़कियों को अपशब्द कहने लगी थीं।

जिसे लेकर शिव (Shiv Thakrey) और उनके बीच बहस हो गई थी और इस बीच अर्चना ने शिव का गला पकड़ लिया था। क्योंकि बिग बॉस के घर का अहम नियम है कि यहां कोई एक दूसरे के साथ फिजिकल नहीं हो सकता, इसलिए उन्हें एविक्ट कर दिया गया था।

अर्चना ने शो के मेकर्स से काफी मिन्नतें की थी, जिसके बाद उन्हें शर्त पर बिग बॉस में वापस लाया गया था। घर में आकर उन्होंने घरवालों से माफी मांगी थी और कहा था कि अब वह ऐसा दोबारा नहीं करेंगी। लेकिन अर्चना का दोबारा ऐसा करना अब उनपर भारी पड़ने वाला है।