बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में अब वो वक्त आ गया है जब एक-एक कर कई लोग बेघर होंगे और अंत में केवल 6 लोग फिनाले की ओर बढ़ेंगे। इस हफ्ते वोटिंग लाइन बंद थी लेकिन घरवालों के वोट के आधार पर प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के दोस्त अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) घर से बाहर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का शो के मेकर्स के प्रति गुस्सा फूट रहा है। फैंस अंकित को वापस बिग बॉस में लाने की मांग कर रहे हैं।

इसी बीच फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल उड़ारियां में अपनी पहचान बनाने के बाद अंकित-प्रियंका की जोड़ी एक साथ बिगबॉस में आई थी। हालांकि अब प्रियंका शो में रह गई हैं और अंकित बाहर आ चुके हैं। खबर आ रही है कि अंकित जल्द ही कलर्स का एक नया शो करने वाले हैं। जिसमें उनके फैंस एक बार फिर अपने फेवरेट एक्टर को देख पाएंगे।

द खबरी के ट्विटर हैंडल पर इस खबर की जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक अंकित गुप्ता कलर्स पर आने वाले शो की शूटिंग के लिए जल्द ही चंडीगढ़ के लिए निकलने वाले हैं। इस शो में शर्गुन मेहता और रवि दुबे होंगे।

बता दें कि कलर्स के इंस्टाग्राम पेज पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। जिसमें प्रियंका, अंकित के गले लगकर फूट-फूटकर रोते दिख रही हैं। अंकित उन्हें चुप कराने की काफी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रियंका खुद को संभाल नहीं पा रही हैं।

अंकित के एविक्शन वाला एपिसोड फिलहाल टीवी या ऑनलाइन प्रसारित नहीं हुआ है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये प्रोमो उसी एपिसोड का है और प्रियंका अपने दोस्त के बेघर होने से टूट गई हैं।

साजिद खान को पड़ी रही गालियां
बता दें कि बीते कुछ एपिसोड पहले साजिद खान ने अपनी मंडली के लोगों से कहा था कि इस हफ्ते अंकित बेघर होंगे। ये बात उन्होंने प्रियंका से झगड़े के बाद कही थी। काफी गुस्से में साजिद ने चेतावनी दी थी इस गुरुवार को अंकित बेघर होने वाले हैं। साजिद के इस स्टेटमेंट के बाद अंकित का शो से बाहर होना फैंस को बर्दाश्त नहीं हो रहा है और वह साजिद को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।