बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में नया ट्विस्ट आने वाला है। सोशल मीडिया पर खबर है कि वोटिंग लाइन बंद होने के बावजूद इस हफ्ते अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) घर से बाहर हो गए हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए टीना दत्ता (Tina Dutta), श्रीजिता डे (Shrijeeta De), विकास मानकतला (Vikash Manaktala) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) नॉमिनेट थे। अब बिग बॉस के फैन पेज पर रिवील कर दिया गया है कि अंकित गुप्ता इस हफ्ते एलिमिनेट हो गए हैं।
इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। अंकित के फैंस बिग बॉस को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि अंकित गुप्ता का एलिमिनेशन एक तरफा है। जब वोटिंग लाइन बंद की गई थी तो उन्हें घर से बाहर कैसे कर दिया गया। वहीं फैंस का ये भी कहना है कि घरवालों की चाल के कारण अंकित के साथ ऐसा हुआ है।
बता दें कि शो की शुरुआत से ही अंकित गुप्ता को आए दिन बिग बॉस की फटकार का सामना करना पड़ता है। अंकित को बिग बॉस कई बार आलसी कह चुके हैं। उनकी कैप्टेंसी से भी नाखुश थे और उन्हें बात-बात पर टोक रहे थे। फैंस को ये बात कतई पसंद नहीं आई थी। अंकित गुप्ता के फैंस इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि उन्हें घर से बाहर कर दिया गया है।
इंटरनेट बज के मुताबिक घरवालों को नॉमिनेट करने का ऑप्शन दिया गया था। घर में योगदान के आधार पर किसी एक घरवाले को नॉमिनेट करना था। ऐसे में घरवालों ने अंकित गुप्ता का नाम लेकर उन्हें घर से बाहर का दरवाजा दिखा दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स अंकित को वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में एक एपिसोड के दौरान दिखाया गया था अर्चना गौतम, अंकित के घर से बेघर होने की इच्छा जाहिर कर रही थी। क्योंकि प्रियंका और अंकित हर पल एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। इसलिए अर्चना चाहती थीं कि अकिंत बेघर हों और प्रियंका अकेली रह जाएं। इसके बाद बाकी घरवालों ने भी अर्चना का साथ देते हुए कहा था कि वह भी चाहते हैं इस हफ्ते अंकित एलिमिनेट हो जाएं।