Bigg Boss 16 में इस बार काफी तकरार देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते बिगबॉस ने अर्चना गौतम (Archana Gautam) को शिव ठाकरे (Shiv Thakrey) के साथ हाथापाई करने के लिए बेघर कर दिया था। हालांकि उनकी वापसी हो गई है। अब खबर आ रही है कि रैपर एमसी स्टैन (Rapper MC Stan removed from Bigg Boss 16) का मिड नाइन एलिमिनेशन हो गया है। बीते एपिसोड में एमसी स्टैन और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच बहस हो गई थी, इस दौरान एमसी ने शालीन के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। जिसके बाद उनके बेघर होने की खबर आ रही है।
टीना को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा
शालीन भनोट शो के शुरुआती हफ्तों से ही टीना दत्ता (Tina Dutta) को पसंद करने की बात करते आ रहे हैं, दूसरी तरफ एमसी स्टैन भी टीना के अच्छे दोस्त हैं। एपिसोड में दिखाया गया कि चलते-चलते टीना के पैर में मोच आ जाती है और शालीन-स्टैन उनके पास आ जाते हैं। शालीन, टीना का पैर देख रहे होते हैं और वो दर्द से चिल्ला रही होती हैं। वो शालीन से पैर छोड़ने को कहती हैं, तभी स्टैन भी शालीन पर चिल्लाते हुए पैर छोड़ने को कहते हैं और वहां से अपशब्द कहते हुए निकल जाते हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अभद्र भाषा के साथ बहस शुरू हो जाती है।
शिव ठाकरे भी हुए फिजिकल
दोनों की ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि स्टैन दूर से शालीन की तरफ दौड़कर आते हैं और फिजिकल फाइट करने की कोशिश करते हैं। शालीन उन्हें जकड़ लेते हैं और शिव भी शालीन के साथ भीड़ जाते हैं। इस एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। एपिसोड के अंत में सुंबुल और टीना के बीच भी कहासुनी हुई।
एपिसोड तो यहां खत्म हो गया, लेकिन खबर आ रही है कि एमसी स्टैन के खिलाफ बिग बॉस (Bigg Boss) ने सख्त एक्शन लिया है। बता दें कि पिछले हफ्ते अर्चना गौतम ने भी शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया था। जिसके बाद घर में जमकर हंगामा हुआ था।
हर किसी ने अर्चना गौतम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि सौंदर्या शर्मा (Saundarya Sharma), प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) और अंकित अग्रवाल (Ankit Agrawal) उनके घर से जाने पर दुखी थे।