टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो कहे जाने वाले ‘बिग बॉस 16′(Bigg Boss) के घर में रोज नए तूफान आ रहे हैं। जितना यह शो अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है, उतना ही एक-दूसरे के लिए घरवालों के तेवर में बदलाव देखने को मिल रहा है। दोस्त कब दुश्मन बन जाते हैं पता ही नहीं लग रहा है। बीबी हाउस में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच छोटी-छोटी बातों पर जंग देखने को मिल रही है। शो में पिछले 3 हफ्ते से कोई बाहर नहीं गया है।
टीना दत्ता (Tina Datta) को एलिमिनेट दिखाया गया था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उनकी वापसी हो गई थी। वहीं इस हफ्ते इस हफ्ते शिव, टीना दत्ता, शालीन भनोट और साजिद खान (Sazid Khan) के नॉमिनेट होने के बावजूद वोटिंग लाइन्स बंद कर दी गई थी। मेकर्स का फैसला सुनकर फैंस ने ये अंदाजा लगा लिया था कि बिग बॉस के घर से इस हफ्ते कोई भी बाहर नहीं होगा। लेकिन अब शो का नया प्रोमो के नए प्रोमो ने लोगों के दिल तोड़ दिए हैं।
शो से बाहर हुए अब्दु रोजिक?
दरअसल कलर्स टीवी का एक नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें बिग बॉस अब्दू (Abdu Rozik) को घर से बाहर आने के लिए कहते हैं। अब्दू आप घरवालों से विदा होकर घर से बाहर आ जाएं। बिग बॉस का ये फैसला सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स दंग रह जाते हैं। बिग बॉस की घोषणा सुनकर शिव और निमृत की आंखें नम हुई नजर आ रही हैं। वे उन्हें गले से लगाते हुए अलविदा कह रहे हैं।
वहीं खुद अब्दू भी अपने दोस्तों से गले मिलकर फूट-फूटकर रोते हैं। शो का प्रोमो सामने आते ही फैंस के दिल टूट गए हैं। फैंस अब्दू को शो में वापिल लाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हैशटैग अब्दू ट्रेंड करने लगा है।
अब्दु रोजिक के जाने से साजिद खान पर भड़के यूजर्स
अब्दु रोजिक के घर से निकलने पर सोशल मीडिया यूजर्स साजिद खान पर निशाना साध रहे हैं। सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिस तरह से बीते कुछ हफ्तों से अब्दु रौजिक को बुली किया जा रहा था वो टूट चुका था। अब कम से कम कुछ दिन वो आराम की सांस ले सकेगा और दोबारा घर में दमदार वापसी करेगा।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब्दु की अगर शो में वापसी नहीं हुई तो वह अब शो नहीं देखेंगे।’
आखिर क्यों शो से बाहर हुए अब्दु रोजिक?
बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि अब्दु को मेडिकल ग्राउंड पर कुछ समय के लिए घर से बाहर किया गया है। हालांकि उनकी जल्द ही शो में वापसी हो जाएगी। बीते दिनों साजिद खान ने अब्दु रोजिक के साथ एक भद्दा मजाक किया था। जिसके बाद से ही अब्दु रोजिक के फैंस बिग बॉस के मेकर्स से नाराज चल रहे थे।