देश का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस टीवी पर सबसे ज्यादा देखने वाला शो है। लोगों को ये शो बेहद पसंद आता है। शो अब प्रशंसकों के लिए नए साल का जबरदस्त जश्न लेकर आने वाला है। इस रियलिटी शो में नए साल पर मनोरंजन का अनलिमिटेड तड़का लगने वाला है। साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर की रात शो में स्टार्स चार चांद लगाने वाले हैं। इसी के साथ वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान का गुस्से से भरा रूप भी देखने को मिलेगा। बिग बॉस-15 के मेकर्स ने शो का प्रोमो रिलीज किया, इस प्रोमो वीडियो में भाई बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं।
इस प्रोमो में भाईजान अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी पर नाराज होते हैं। शो के दौरान सलमान खान का गुस्सा काफी बढ़ गया और उन्होंने शमिता शेट्टी की भी जमकर क्लास लगाई। वहीं शमिता भाई का गुस्सा देख रोते हुए कमरे में चली गईं। सलमान का इस तरह गुस्सा देख बाकी कंटेस्टेंट भी हैरान रह जाते हैं।
प्रोमो में सलमान घरवालों से चर्चा कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क रद्द कर दिया और उसी बीच अभिजीत जम्हाई लेते हैं, जिसपर सलमान चिढ़ जाते हैं। गुस्से में सलमान उन्हें बेडरूम में जाने के लिए कहते हैं। वो कहते हैं ‘जाओ जाओ, जाके सो जाओ’। वहीं अभिजीत बेडरूम में जाते हैं और दरवाजे पर खड़े होकर माफी मांगते हैं। दूसरी तरफ नाराज सलमान उनपर चिल्लाते हुए कहते हैं ‘ये सब मेरे साथ नहीं चलेगा’।
सलमान खान निरंतर टास्क कैंसिल करने को लेकर सभी को सुनाते हैं। वो कहते हैं ‘टास्क कैंसिल कराने में आप लोगों ने पीएडी कर ली है। टास्क यदि संचालक कैंसिल कराए तो बहुत गलत है। प्रतियोगी यदि टास्क कैंसिल कराए तो ठीक है। साथ ही सलमान खान ने शमिता शेट्टी से कहा ‘उनका राखी सावंत के प्रति बर्ताव गलत है’।
वहीं शमिता उनपर चिल्लाते हुए कहती हैं ‘मैं सेम एटिट्यूड के साथ किसी और पर नहीं चढ़ने वाली हूं। आप मुझे बोल रहे हैं कि मेरा एटिट्यूड इसके साथ गलत है। मुझे नहीं पता…’। जिसके बाद सलमान अपना आपा खो देते हैं और शमिता शेट्टी पर चिल्लाने लगते हैं। बाद में शमिता शेट्टी रोते हुए अपने कमरे में चली जाती हैं।
बता दें, बिग बॉस-15 के घर में आने वाले एपिसोड में नए साल का जमकर जश्न मनाया जाने वाला है। शो में मशहूर होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ हिस्सा लेंगी। साथ ही अभिनेता धर्मेंद्र भी बिग बॉस-15 के मंच पर नजर आएंगे।