‘बिग बॉस 15’ का ग्रैंड फिनाले शुरू ही हुआ था कि रश्मि देसाई को घर से बाहर जाना पड़ा। एक बार फिर रश्मि का विनर बनने का सपना टूट गया। उन्हें कम वोट मिले थे, जिसकी वजह से उन्हें एविक्शन का सामना करना पड़ा। रश्मि देसाई ने वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री ली थी। शो में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर टॉप 6 में तो जगह बना ली लेकिन वो टॉप 5 में जगह नहीं बना पाई। रश्मि के इस तरह बाहर होने से उनके फैन्स बेहद निराश हैं।
रश्मि देसाई इससे पहले साल 2019 में बिग बॉस के सीजन 13 में एक नियमित प्रतियोगी के रूप में रही थीं। इस सीजन के दौरान उन्होंने तीसरे रनर-अप में अपनी जगह बनाई थी। वहीं इस बार उन्होंने आठवें सप्ताह में वाइल्ड कार्ड के रूप में शो में एंट्री की थी। शो के शुरुआत में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के साथ अच्छी दोस्ती रही।
बता दें, रश्मि देसाई ‘बिग बॉस-15’ में अपनी ‘बिग बॉस-13’ की साथ प्रतियोगी देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ वाइल्ड कार्ड के रूप में शामिल हुई थीं। बिग बॉस के पिछले सीजन में दोनों काफी करीबी दोस्त थे, लेकिन इस बार शो में वो साथ नहीं चल पाया। बिग बॉस के घर में रश्मि और देवोलिना के जबरदस्त झगड़े भी हुए।
इसके विपरीत उमर रियाज के साथ रश्मि की नजदीकियां देखी गईं। जिससे वो शो का मुख्य आकर्षण बन गईं। शो के दौरान दोनों लंबे समय तक अच्छे दोस्त बने रहे। दोनों को अकसर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार और भविष्य में के बारे में भी रोमांटिक बातें करते देखा गया था।
वहीं उमर रियाज ने शो से बाहर होने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बात की थी। इस दौरान उन्होंने रश्मि के साथ उनके रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था ‘हम दोस्त रहे हैं, और घर में भी, हम सिर्फ अच्छे दोस्त ही थे। एक-दूसरे के प्रति एक पसंद जरूर है लेकिन इसे एक रिश्ते के रूप में बांधना जल्दबाजी होगी। हम अभी उस अवस्था की ओर नहीं बढ़े हैं और इसे स्टिल फ्रेंडशिप कहना पसंद करेंगे’।
गौरतलब है, बिग बॉस के घर में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान रश्मि देसाई ने अपने दृढ़ संकल्प की वजह से जबरदस्त प्रशंसा हासिल की थी, जहां उन्होंने लगभग 20 घंटों तक खंभे को पकड़कर कड़ी टक्कर दी थी।