Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में एक के बाद एक टास्क सामने आ रहे हैं। कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से खुद को बेहतर साबित करने के लिए और इम्युनिटी पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। ऐसे में बिग बॉस ने एक नय़ा टास्क दिया जिसमें कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया। फारमर लैंड टास्क में अपने अपने हिस्से की जमीन में कंटेस्टेंट्स को घास उगानी है।

गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला को शॉपकीपर्स बनाया गया था। अब इस बीच टास्क में कुछ ऐसा हुआ जिससे कि जैस्मिन बेहद नाराज हो गईं। इतना ही नहीं गुस्से में वह इजाज खान को ‘आदमी के नाम पर धब्बा’ भी कहती दिखीं। बिग बॉस से एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अपनी अपनी जमीन को बचाने की कोशिश में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे की जमीन को बर्बाद करने की भी कोशिश करते दिखते हैं। अब ऐसे में जैस्मिन जिस जमीन के हिस्से को बचा रही होती हैं उस वक्त एक साथ चार मेल कंटेस्टेंट्स उन्हें घेर लेते हैं।

फिर क्या.. जैस्मिन अपनी जमीन को बचाने में पूरा दम लगा देती हैं। इस बीच उनके साथ छीना झपटी होने लगती है। छीना झपटी के बीच जैस्मिन गुस्से में आ जाती हैं और उन चारों कंटेस्टेंट्स पर बरस पड़ती हैं। बाकी घर सदस्य भी इस बीच कहते हैं कि एक इंसान पर 4 लोग टूट पड़े हो। तभी वह इजाज को कहती हैं कि ‘तुम आदमी के नाम पर धब्बा हो।’

अब इतनी मेहनत के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि घर के किस सदस्य को इम्युनिटी मिलेगी। कौन ये टास्क जीतेगा? और हारने वाला कैसे रिएक्ट करेगा? बताते चलें, इससे पहले बिग बॉस से सारा गुरपाल की बिदाई हो चुकी है। सारा घर से बेघर हो चुकी हैं।

सारा घर से बाहर जाते वक्त काफी रोई थीं। वहीं कई घर सदस्यों ने कहा कि सारा के साथ फेयर नहीं हुआ। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी यही बात ट्रेंड करने लगी कि सारा के साथ सही नहीं हुआ। हिना, गौहर और सिद्धार्थ तीनों सीनियर्स ने गलत फैसला लिया है औऱ निशांत को घर से  निकाला जाना चाहिए था।