बिग बॉस के घर में कभी भी कुछ भी हो सकता है। घर के अंदर नागिन फेम एक्ट्रेस जैस्मिन गई हुई हैं। वहीं जैस्मिन के बेहद अजीज दोस्त अली गोनी भी घर में गेम खेलने गए हैं। इस बीच दोनों ने एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया। कई बार जैस्मीन और अली एक दूसरे के लिए कैमरा के आगे प्यार जाहिर करते दिखे हैं। लेकिन अली अचानक अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ गंभीर बातें करते दिखे हैं।
घर के अंदर अली कहते दिखे हैं कि वह जैस्मिन संग अपने रिलेशनशिप को तोड़ भी सकते हैं, अगर उनके माता पिता को ये रिश्ता अच्छा न लगा तो। 21 दिसंबक के एपिसोड में अली और जैस्मिन अपने फ्यूचर को लेकर डिसकशन करते दिखे। शादी को लेकर दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। दोनों साथ में एक ही बेड पर बैठे हुए थे। अली का सिर जैस्मिन की गोद में था। अली कहते हैं- ‘वह शादी अपनी बेस्टी से करना चाहेंगे। बजाय कि दूसरी लड़की पर समय खराब करने के।
अली कहते हैं- अब मैं बाहर जाऊंगा और लड़की ढूंढूंगा, गर्लफ्रेंड बनाऊंगा या पहले टाइम स्पेंट करूंगा फिर पता चलेगा कि वो अच्छी निकली? फिर इतना टाइम देने के बाद नहीं लगा मेरा मन? तो उसका और मेरा हम दोनों का टाइम बर्बाद। तो मैं सोचता हूं एक साथ ठीक है अपनी सेटिंग।’ जैस्मिन इस बीच काफी खुश दिखाई देती हैं।
तभी किचन एरिया से राखी बोल पड़ती हैं- अगर जैस्मिन के पेरेंट्स ने मना कर दिया तो? तो मैं तुरंत वहीं रुक जाऊंगा। अली ने कहा- ‘अगर उसके पेरेंट्स मना करेंगे तो मैं इस बात की रिस्पेक्ट करूंगा। फिर मैं किसी और से शादी कर लूंगा ताकि वो मुझे हेट करे। ताकि जास्मिन की आंखों में आंसू आएं। और वो मुझे भूल जाए। ‘