रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के घर में लड़ाईयों के साथ-साथ लव और रोमांस भी बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से घर में पवित्रा और एजाज खान की नज़दीकियां बढ़ रही हैं। बिगबॉस के घर में पवित्रा कई बार कह चुकी हैं कि वो एजाज को पसंद करती हैं। कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में दिख रहा है कि ‘बिगबॉस-13′ में घर के सदस्य रहीं शहनाज गिल घर में एंट्री लेती हैं। फिर शहनाज गिल पवित्रा पूनिया और एजाज खान से कहती हैं,’ मैं आपके लिए एक गेम लेकर आई हूं, प्रेम का गेम।’

इसके बाद शहनाज एजाज खान से पूछती हैं पवित्रा आपको कितनी बार हग (गले लगाना) कर चुकी हैं? इसपर एजाज खान बताते हैं,’13 बार से ज्यादा’, तो शहनाज जवाब देते हुए कहती हैं, ‘मतलब गिन रहे हो, कुछ तो गड़बड़ है।’ फिर शहनाज पवित्रा और एजाज से एक-दूसरे की अच्छी चीजें पूछती हैं। तो एजाज कहते हैं,’ ये (पवित्रा) दिखा रही है कि बेहद सख्त है, पर ये अंदर से मोम की है,बहुत इमोशनल है। ये जहां भी रहती है सेंटर बन जाती है ।’

वहीं पवित्रा एजाज की तारीफ करते हुए कहती हैं,’ये बहुत सपोर्टिव हैं, मुझे इनमें छोटा बच्चा नजर आता है, जिसको बहुत प्यार चाहिए। पवित्रा आगे कहती हैं,’इनकी स्माइल बहुत अच्छी है।’ तारीफों के बाद शहनाज कहती हैं,’मैं आप दोनों को साथ में कुछ टाइम देना चाहती हूं तो मैं आप दोनों को एक डेट पर भेज रही हूं।’

इसके बाद एजाज खान पवित्रा को गोद में उठाकर डेट पर ले जाते हैं। डेट पर एजाज पवित्रा की तारीफ करते हुए कहते हैं,’ ये आंखों में भरा हुआ मेकअप मुझे पागल कर देता है। बहुत कम लोग हैं दुनिया में जिन्होंने मुझे इतने प्यार से खाना बनाकर खिलाया,आप उनमें से एक हो। आपके साथ अपनापन फील होता है।

स्पेशल डेट पर पवित्रा और एजाज खूब रोमांस करते हैं। दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए नजर आते हैं। पवित्रा और एजाज ने डेट पर खूब मस्ती की और और दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर नाचते हुए भी नजर आए। बिग बॉस के घर से पहले पवित्रा पूनिया छोटे पर्दे पर कई टीवी सीरियल्‍स और शो में नजर आ चुकी हैं। पवित्रा पूनिया ने 2009 में ‘स्‍प्‍ल‍िट्सविला-3’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था।