Bigg Boss 14: सारा गुरपाल बिग बॉस सीजन 14 की पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो पहले हफ्ते में इविक्ट हुईं। सारा के फैंस इसी बात से नाराज हैं कि उन्हें घर के अंदर खुलने और प्रदर्शन करने का मौका तक नहीं दिया गया। तो वहीं सारा गुरपाल भी इस बात से बेहद खफा हैं। फैंस इस बात का दोष कहीं न कहीं सिद्धार्थ को भी देते दिख रहे हैं। सारा का मानना है कि ये सारा फेवरेटिज्म का खेल है। सारा ने हिंट देते हुए कहा कि यह उनका डिसीजन था कि वह सिद्धार्थ की गोद में नहीं बैठना चाहती थीं। जिस वजह से उन्हें घर से बाहर होना पड़ा। जबकि बाकी सारे टास्क उन्होंने बेहतरीन परफॉर्म किए थे।
एनबीटी के मुताबिक- सारा ने कहा- ‘चोट लगने के बावजूद मैंने अच्छे से खेलने की कोशिश की। वो भूल कर आप ऐसे टास्क की बात करते हैं जिसमें मैं कंफर्टेबल नहीं थी। ये कैरेक्टर औऱ पर्सनालिटी का शो है। तो मेरी पर्सनालिटी ऐसी है कि मैं नेशनल टीवी पर लैप (गोद में बैठ कर) डांस नहीं दे सकती। ये सही है या गलत ये जनता पर छोड़दो ना।’
बता दें, सिद्धार्थ ने फैसला लेते समय गौहर औऱ हिना को कंवेंस किया था कि सारा को घर से बाहर भेजना चाहिए। क्योंकि सारा कम दिखी हैं घर में। वहीं हिना खान ने सारा को लेकर कहा था कि ‘उसकी तबीयत ठीक नहीं है उसे मौका दिया जाना चाहिए।’ सिद्धार्थ ने जवाब में कहा था- ’14 दिन ऑब्जर्व करने के लिए नहीं मिलते। इतना टाइम ही तो नहीं है।’
बता दें, बिग बॉस के घर में सारा ने हर टास्क में काफी मेहनत की थी। एक टास्क में तो सारा बुरी तरह से चोटिल भी हो गई थीं। निक्की के नाखून सारा की आंखों में लग गए थे। जिस वजह से उनकी आंखें लाल हो गई थीं। घर से बाहर आने के बाद भी उन्होंने अपना आंखों का ट्रीटमेंट कराया। इस बीच सारा की आंखों की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। Bigg Boss-14 : निक्की तंबोली के नाखून से टास्क में घायल हो गई थीं सारा गुरपाल, अब करा रहीं आंखों का ट्रीटमेंट, देखें फोटो