Salman Khan का शो बिग बॉस टीवी पर 14वें सीजन के साथ फिर से वापसी करने जा रहा है। कोरोना काल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं कलाकारों को काम मिलने में भी मुश्किलें आ रही हैं। ऐसे में बिग बॉस की वापसी कई लोगों के लिए रोजगार का माध्यम बना है। सुपरस्टार सलमान खान हर साल इस शो में दिखाई देते हैं औऱ मोटी फीस लेते हैं। लेकिन कोरोना काल में सलमान की फीस में भी कटौती हुई है।
सलमान खान ने इस बारे में खुद बताया। लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, सलमान खान ने कोरोना काल में अनएंप्लॉइमेंट की बात की। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने कोविड 19 के समय अपनी नौकरी गंवाई है। यही वजह है कि उन्होंने इस शो को करने के लिए हामी भरी, बिग बॉस शो के शुरू होने से लोगों को काम मिलेगा। प्रोडक्शन, मार्केटिंग औऱ डिजिटल में बिग बॉस के लिए बहुत बड़े पैमाने पर क्रू चाहिए होता है, तो इससे कई लोगों को उनका काम वापस मिलेगा।
इस दौरान सलमान खान ने ये भी बताया कि इस सीजन में उनकी फीस पहले के मुकाबले कम हुई है। कलर्स टीवी के ऑफिशियल ने बताया- सलमान खान ने हमसे पूछा था कि गाइडलाइन्स के बीच में इतना बड़ा क्रू काम कैसे करेगा? इस पर बताया गया कि शो के दौरान रोटेशनल शिफ्ट्स लगेंगी और लोगों को पूरी-पूरी सैलरी मिलेगी।
उन्होंने बताया- तब सलमान ने पूछा और मेरी सैलरी का क्या? सलमान ने आगे कहा कि वह पे-कट के लिए तैयार हैं। अगर इससे औऱ लोगों की जॉब बच सकती है तो क्यों नहीं!