Bigg Boss 14, Salman Khan: कोरोना काल में फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग के नियम भी बदल गए हैं। संक्रमण से बचाव के लिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं। ऐसे में इस बार बिग बॉस के चौदहवें सीजन (Bigg Boss 14) में सेट से लेकर घर तक का नजारा बदला दिखेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के होस्ट सलमान खान ने कहा है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिग बॉस-14 को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
कहा जा रहा है कि इस बार वे न तो सेट पर जाएंगे और न ही बिग बॉस के घर में मौजूद होंगे। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सलमान खान एक छोटी टीम के साथ अपने पनवेल फार्म हाउस पर ही बिग बॉस-14 की शूटिंग करेंगे। खबर के मुताबिक इस बार सलमान खान हर बार की तरह ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में गेस्ट का स्वागत करते नहीं दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 के इस दौर में आउटडोर शूटिंग सेफ नहीं है, इसी को ध्यान में रखते हुए सलमान ने यह फैसला लिया है।
इसके अलावा इस बार शो के कंटेस्टेंट्स की हेल्थ पर खास ध्यान दिया जाएगा। कोरोना की वजह से नियमित अंतराल पर उनका टेंप्रेचर चेक किया जाएगा। इसके लिए डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रहेगी। आपको बता दें कि बिग बॉस के चौदहवें सीजन में (Bigg Boss 14) शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। कई सेलेब्स का नाम भी सामने आ चुका है, जिनके शो में शामिल होने की संभावना है।
इसमें निखिल चिनप्पा, अविनाश मुखर्जी, सुगंधा मिश्रा, विवियन डीसेना, मिशेल रहेजा जैसे नाम शामिल हैं। बता दें कि बिग बॉस के इस सीजन की थीम “जंगल” है। यानी इस बार शो में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। उधर खबर है कि इस बार बिग बॉस की टैग लाइन ‘बिग बॉस 14 होगा रॉकिंग’ हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।