Bigg Boss 14, Salman Khan: सलमान खान का पॉपुलर शो Bigg Boss 14 जल्द ही टी़वी की दुनिया में वापसी करेगा। वैसे तो शो अक्टूबर महीने से शुरू हो जाता है। 3 महीने के इस रिएलिटी शो को लेकर कयास लग रहे हैं कि हो सकता है इस बार ये शो दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करा सकता है। लेकिन जब इस शो के 14वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत होगी तो बहुत सारा सस्पेंस लेकर सलमान खान हाजिर हो सकते हैं।

जी हां, कोरोना काल चल रहा है ऐसे में कई टीवी शोज की शूटिंग अब जाकऱ शुरू हुई हैं। ऐसे में बिग बॉस की शूटिंग में भी टाइम लग सकता है। वहीं इस बार बिग बॉस का शो भी काफी बदला नजर आएगा। कोरोना को ध्यान में रखते हुए शो की शूटिंग के साथ साथ फॉर्मेट का भी ध्यान रखा जाएगा। मतलब ये कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन को बिग बॉस के शो में भी दिखाया जाएगा और उसी हिसाब से दर्शकों के आगे फॉर्मेट पेश किया जाएगा।

इसी के साथ ही बिग बॉस के सारे पुराने नियम बदले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक- इस बार शो का लॉकडाउन कनेक्शन दिखाया जाएगा, वहीं सेलेब्स को घर के अंदर उनके फोन के साथ एंट्री मिल सकती है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग शो का सबसे बड़ा हाइलाइट होगा। ऐसे में लॉकडाउन को लेकर शो के रूल्स तैयार किए जाएंगे। वहीं कंटेस्टेंट्स बाहरी दुनिया से भी अपने फोन के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

बता दें, पिछले साल 2019 का बिग बॉस सीजन 13 भी हिट साबित हुआ था। शो को बहुत अच्छी टीआरपी मिली थी। बीबी 13 सीजन को टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था औऱ फर्स्ट रनरअप रहे थे आसिम रियाज। इसी शो से सना यानी शहनाज गिल बेहद पॉपुलर हो गई थीं। सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था।

वहीं रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था। सलमान के शो में जो भी आता है वह पॉपुलर जरूर होता है। इस बार के सीजन में देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा कि कौन कौन से सेलेब्स को इस बार घर के अंदर एंट्री मिलती है।