Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने एक हफ़्ते पहले नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार किया था। अपने प्यार का इजहार करते हुए राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार से पूछा था कि क्या वो उनसे शादी करेंगी। अब राहुल को दिशा का जवाब मिल गया है। दिशा ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपना जवाब भेज दिया है।’ राहुल वैद्य के शादी के प्रपोजल के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन और एली गोली ने दिशा से रिक्वेस्ट की थी कि वे राहुल के प्रपोजल का जवाब दें।

ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर जैस्मिन ने कहा, ‘ये बहुत बड़ी चीज होती है कि कोई हमें प्रपोज करे नेशनल टीवी पर। इसका डिसीजन देना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन मैं यह उम्मीद कर रही हूं कि आपका डिसीजन पॉज़िटिव है, राहुल के फेवर में है। प्लीज़ जल्दी से उसे जवाब दे दो। जितना मैने उसे सुना है वो आपसे बहुत प्यार करता है। प्यार एक अनूठी चीज होती है और वो लोग खुशनसीब होते हैं जिन्हें मिल जाता है। उस जवाब जल्दी से दे दो क्योंकि मुझे लगता है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए बेहद लकी हैं।’

कौन हैं दिशा परमार- 26 वर्षीय एक्ट्रेस दिशा परमार दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की। 17 साल की उम्र में दिशा ने पहले टीवी शो, ‘प्यार का दर्द है’ में काम किया। उन्होंने इस शो में नकुल मेहता के अपोजिट एक्ट्रेस का किरदार निभाया जिसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। इस शो के बाद दिशा ने 3 साल का ब्रेक लिया और 2017 में शो, ‘वो अपना सा’ के जरिए वापसी की।दिशा बिग बॉस 9 में बतौर मेहमान भी गईं थीं।

राहुल और दिशा परमार लव स्टोरी- राहुल और दिशा एक दूसरे को पिछले दो सालों से जानते हैं। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और जल्द ही दोस्त बन गए। 2019 में दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो ‘याद तेरी’ में काम भी किया था। दिशा बिग बॉस शो में राहुल को सपोर्ट करती रहती हैं और उनके गेम को लेकर ट्वीट करती रहती हैं।