Bigg Boss 14, Rahul Vaidya, Pavitr: बिग बॉस के घर में सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल वैद्य एक्ट्रेस पवित्रा के साथ दोस्ती करते दिखे थे। पवित्रा और राहुल की दोस्ती को लेकर कहा जा रहा था कि आगे बात बढ़ सकती है। लेकिन अब शो के अंदर ये दोस्ती मिटती और दुश्मनी बढ़ती दिख रही है।
राहुल वैद्य को इस वक्त घर में वॉशरूम सफाई का टास्क मिला है। ऐसे में राहुल अपना काम निपटा कर गार्डन एरिया में बैठे होते हैं। तभी पवित्रा को वॉशरूम में टिश्यूज बिखरे दिखाई देते हैं, जिनकी शिकायत वह राहुल से करती हैं। इसी बात पर राहुल और पवित्रा आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को भला-बुरा कहने लगे। राहुल ने पवित्रा से कहा कि वह भी तो कैसा खाना बनाती हैं, पवित्रा खाने वाले टॉपिक को बीच में लाने को लेकर राहुल पर भड़कने लगीं। राहुल कह रहे थे कि पवित्रा भी ठीक से खाना नहीं बनातीं।
ऐसे में पवित्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ता दिखा। पवित्रा घर में 2 दिन से खाना बना रही हैं। राहुल गुस्से में कहते हैं कि उन्हें पवित्रा से बात नहीं करनी। उन्हें उनके बारे में सब पता है। तभी पवित्रा भड़क जाती हैं और कहती हैं, तेरे बारे में भी मैं सब जानती हूं, तेरे जैसे लोग भूखे मरते हैं…। पवित्रा गुस्से में राहुल के लिए कहती दिखती हैं- ‘फ्लर्ट करता है लौंडियों को मैसेज कर करके..।’
बता दें बिग बॉस के घर में पहले हफ्ते के लिए अभिनव शुक्ला इम्यून हो गए हैं। वहीं अब घर में एक और टास्क खेला जा रहा है जो कि लड़कियों के बीच है। इसमें 3 राउंड्स हैं, जिसमें से पहले राउंड में चार कंटेस्टेंट्स आगे बढ़ते हुए दूसरे राउंड के लिए प्रमोट हो चुके हैं। वहीं एक कंटेस्टेंट यानी सारा गेम से बाहर हो गई हैं।