राखी सावंत बिग बॉस के घर में रोज कुछ न कुछ नया एंटरटेनमेंट दे रही हैं। पब्लिक राखी के इस ड्रामा को काफी पसंद भी कर रहे हैं। आए दिन राखी की कभी राहुल महाजन से तो कभी अर्शी खान, जैस्मिन भसीन से खतरनाक लड़ाई होती दिख रही है। राखी अटेंशन पाने के लिए कई कारनामें बिग बॉस 14 में अब तक कर चुकी हैं। ऐसे में घर के कुछ सदस्य उनकी पीठ पीछे राखी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें करते दिखे।
राहुल महाजन राखी की शादी और पति से संबंध को लेकर बात करते नजर आए तो वहीं राहुल वैद्या राखी की मॉम और बचपन के किस्सों को लेकर क्लेम करते दिखे। बिग बॉस के घर के अंदर अर्शी खान राहुल को एक दूसरे से राखी के बारे में बात करते सुना गया कि राखी मेंटली अलोन हैं। इस वजह से ऐसे बिहेव करती हैं, ताकि सब उन्हें देखें और उन्हें अटेंशन दें।
राहुल ने इस बीच कहा- तुम्हें जानना है कि राखी इतना पोजेसिव क्यों बिहेव करती है? वह बहुत अकेली पड़ गई है। मैं उसे सिर्फ एक बार मिला हूं लेकिन वो मुझे अपना दोस्त बताती है। उसने मुझे बताया कि उसका हसबेंड है जिसका नाम रितेश है। उसके साथ उसकी सुहागरात भी नहीं हुई है। दो साल से मिला भी नहीं है। वह मेंटली बहुत अलोन है। वह चाहती है कि कुछ भी हो जाए पर कोई हो उसके पास जो हमेशा उसके पास रहे। इन चीजों से उसे अब इंसिक्योरिटी होने लगी है। वह खुद को दुनिया में अकेला पाती है। उसकी मॉम भी बीमार हैं, पापा हैं नहीं। भाई बहन का कुछ पता नहीं। वो बहुत अकेली है।
इसके बाद राहुल वैद्या कहते हैं- राखी को बचपन में खूब मारा पीटा गया है, क्योंकि वह डांस करती थी। उसे डांस करना अच्छा लगता था। राहुल बोले- ‘पापा नहीं हैं.. पापा ने उसे बचपन में बहुत मारा होगा, पीटा होगा। आज उसके पास दौलत है शौहरत है लेकिन अपने लोग नहीं हैं। उसे लगता है कि उसे अपना कैरेक्टर मैंटेन करने की जरूरत है। एक क्लैश है उस रियल राखी और उस राखी के बीच जो वो दुनिया के लिए है।’
