देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस-14 में घर के सदस्य हर दिन एक-दूसरे से लड़ते नज़र आ रहे हैं, घर पूरी तरह से अखाड़े में बदल चुका है। बिग बॉस ने इस सीजन में घर के पहले कप्तान निशान सिंह मलकानी को घर के नियम ना मानने के कारण कप्तानी से हटा दिया।
कई सीरियल्स में आ चुके हैं नज़र: बिग बॉस के घर में शामिल होने से पहले सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से जबरदस्त कामयाबी पा चुके निशांत सिंह मलकानी ने टीवी पर्दे पर डेब्यू स्टार वन के सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ से किया था। इसके बाद निशांत सिंह मलकानी स्टार प्लस के सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ में भी नजर आए। वो ‘राम मिलाई जोड़ी’ में भी नजर आ चुके हैं।
बड़े पर्दे पर भी काम कर चुके हैं निशांत : ‘राम मिलाई जोड़ी’ सीरियल में लोग निशांत को खूब पसंद कर रहे थे पर अचानक उन्होंने इस सीरियल को बीच में छोड़कर बड़े पर्दे का रुख कर लिया। वो 2013 में फिल्म ‘हॉरर स्टोरी’ में नजर आए। इसके अलावा निशांत ‘बेजुबान इश्क’, ‘क्यूट कमीना’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। यही नहीं निशांत सिंह मलकानी Alt बालाजी की वेबसीरीज ‘रागिनी एमएमएस : रिटर्न्स’ में नज़र चुके हैं। 2018 में निशांत सिंह मलकानी ने फिर से छोटे पर्दे का रुख किया और ज़ी टीवी के सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से वो छोटे पर्दे पर छा गए।
आईआईएम कोलकाता से पढ़े हैं निशांत
‘बिग बॉस -14’ के सदस्य निशांत सिंह मलकानी ने आईआईएम कोलकाता से मैनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई की है। निशांत सिंह मलकानी ने एक इंटरव्यू में बताया था उन्होंने कभी टीवी और फिल्मी पर्दे पर आने के बारे में कभी नहीं सोचा था। कोलकाता में एमबीए के दौरान ही मॉडलिंग के ऑफर आने लगे और फिर वो टीवी दुनिया का हिस्सा बन गए।
एक दिन के लिए ही रहे घर के कप्तान
निशान सिंह मलकानी बिग बॉस सीजन 14 में घर के पहले कप्तान बने थे। पर बिग बॉस ने एक ही दिन बाद उनसे घर की कप्तानी छीन ली। बिग बॉस ने अनियमितता बरतने और नॉमिनेशन डिस्कश करने के कारण निशांत सिंह मलकानी को घर की कप्तानी से हटा दिया। दरअसल निशांत सिंह मलकानी ने जान और निक्की तंबोली के साथ घर के नॉमिनेशन भी डिस्कश किए थे।