Bigg Boss 14: टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस सीजन 14 का प्रोमो रिलीज हो चुका है। प्रोमो वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) जबरदस्त अंदाज में नजर आए थे। प्रोमो वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा लगया जा सकता है कि इस साल शो की थीम जंगल होगी। प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही घर में प्रवेश करने वाले सदस्यों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन से सदस्य एन्ट्री करेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 14 के लिए कई सेलेब्स को अप्रोच किया जा चुका है। खबरों की मानें तो नागिन फेम एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने बिग बॉस 14 के लिए हां भी कर दी है। इस खबर की पुष्टि ट्रेंडज्ञान के इंस्टाग्राम पेज द्वारा की गई है। जैस्मिन भसीन को नागिन-4 के अलावा दिल तो हैप्पी है जी, दिल से दिल तक और खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था। जैस्मिन भसीन कई तमिल, कन्नड़, तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
बिग बॉस की टीम कई सालों से टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को बिग बॉस के लिए अप्रोच कर रही थी। खबर है कि इस बार उन्होंने बिग बॉस के लिए हां कर दी है। निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में भी नजर आ चुकी हैं। इससे पहले टीवी एक्टर सुनील ग्रोवर को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है कि वो इस बार बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा बनें। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगे। सुनील ने कहा, ‘मैं असल जिंदगी में बहुत बोरिंग हूं जिसके चलते मुझे नहीं लगता मैं शो में कोई मसाला दे सकता हूं।’
बता दें कि इन नामों के अलावा रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा भी बिग बॉस 14 में नजर आ सकती है। वहीं करण कुंद्रा, सुरभी ज्योति और इश्क़ में मरजावां फेम एक्ट्रेस अलीशा पवार भी बिग बॉस 14 में दिख सकती हैं। फिलहाल शो के मेकर्स की तरफ से अब तक कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।