कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू बिग बॉस के घर से बेघर हो चुके हैं। घर से बाहर आने के बाद जान ने अपने म्यूजिक इंडस्ट्री में स्ट्रगल को लेकर काफी कुछ कहा। जान ने बताया कि पिता के पॉपुलर सिंगर होने के बाद भी उन्हें काम आसानी से नहीं मिला। उन्होंने अपने पिता कुमार सानू पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुमार सानू ने कभी अपने बेटे की मदद नहीं की! इस पर जान के पिता और सिंगर कुमार सानू ने भी जवाब दिया है।
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक इस पर कुमार सानू ने कहा, “मुझे यह सुनकर बहुत बुरा लगा। हो सकता है कि वह बहुत छोटे रहे होंगे उस वक्त, या उन्हें पता नहीं होगा। मैंने अपनी पत्नी से साल 2001 में रिश्ता खत्म किया था। उनकी मां जो चाहती थीं मैंने वो सब दिया उन्हें। कोर्ट में उन्होंने जो डिमांड की वह मैंने पूरी की। इतना ही नहीं मैंने उन्हें आशिकी बंगला भी दे दिया था।”
कुमार सानू ने आगे कहा कि उन्होंने जान को महेश भट्ट, रमेश तौरानी और फिल्म इंडस्ट्री के बाकी कई औऱ बड़े लोगों से मिलने में मदद की। उन्होंने ये भी कहा कि जब उन्हें कोरोना वायरस हुआ था तब भी जान और उनकी मां ने उन्हें फोन करके उनकी सेहत के बारे में नहीं पूछा था।
बता दें, जान ने कहा था- ‘जैसे कि कहा गया कि उन्होंने कई जगह मेरा नाम आगे किया मैं नहीं जानता इसमें कितनी सच्चाई है। क्योंकि मैं तो हर एक प्रोड्यूयर के पास गया था, हर कंपोजर के पास गया। 8 से 10 साल तक यही चलता रहा। हर किसी को इस बारे में पता है। आप उन लोगों से भी पूछ सकते हैं वह भी इस बात को लेकर राजी होंगे। मैं उन लोगों के ऑफिसों के नीचें इंतजार में बैठा हूं। मैंने सीढ़ियों पर बैठे बैठे रातें गुजारी हैं। अगर मेरे पिता ने मेरा नाम किसी के पास भेजा होता तो मुझे लगता है कि उनमें से किसी एक ने तो मुझे चांस दिया होता।’