Bigg Boss 14 Premiere Episode Live Streaming: सलमान खान का मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस सीजन 14 दर्शकों के सामने 3 अक्टूबर की रात 9 बजे टेलीकास्ट होने जा रहा है। फैंस इस बार के बिग बॉस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान इस बार शो में बड़ी धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। ऐसे में शो का ग्रैंड प्रीमियर मिस न होने पाए इसको लेकर फैंस शो से जुड़ी हर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
बिग बॉस इस बार भी कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। रात 9 बजे के करीब शो का आगाज होगा। लेकिन, अगर आपके घर में टीवी रीचार्ज नहीं है या आप घर से बाहर हैं? और शो का ग्रैंड प्रीमियर मिस करने का आपको डर है तो चिंता की बात नहीं। आप बिग बॉस अपडेट्स ऑनलाइन भी ले सकते हैं। इसके अलावा बिग बॉस की लाइव स्ट्रीमिंग भी ऑनलाइन देखी जा सकती है।
Voot.com पर आप माय वूट के ऑप्शन में जाकर बिग बॉस लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता डॉटकॉम का एंटरटेनमेंट सेक्शन भी देख सकते हैं।
शो में इस बार बड़ी दिलचस्प चीजें होंगी। कंटेस्टेंट्स से लेकर घर के माहौल और टास्क तक सब में बड़े बदलाव होंगे। वहीं कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी इस बार शो में नजर आने वाले हैं। ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इस बार शो में क्या नया दिखने वाला है। ऐसे में बिग बॉस के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
बताते चलें, इस बार बिग बॉस के घर में सुख-सुविधा और एंटरटेनमेंट की कई चीजें कंटेस्टेंट्स के लिए अवेलेबल होंगी, जो उन्हें मुश्किल से मुश्किल टास्क को जीतने के बाद मिलेंगी। यानी इस बार बिग बॉस के घर में सभी सेलेब्स बड़े-बड़े टास्क करते दिखेंगे जिनमें चीटिंग और बहस बाजी भी होगी। कुल मिला कर बिग बॉस इस बार थोड़ा ज्यादा चटपटा मसाला परोसेगा।