Bigg Boss 14, Salman Khan: बिग बॉस सीजन 14 की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इस शो को लेकर हमेशा की तरह इस बार भी फैंस काफी उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि इस बार शो में नागिन शो की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकती हैं। इसके अलावा शो में इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल वैद्य भी बिग बॉस के घर में एंट्री मार सकते हैं।

सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ सेलेब्स के नाम सामने आए हैं जिनको लेकर कहा जा रहा है कि ये बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट है। द खबरी के ट्विटर से पोस्ट सामने आया है जिसमें लाइन से कई सेलेब्से के नाम नजर आ रहे हैं। 12 सेलेब्स की लिस्ट में पहला नाम जैस्मिन भसीन का है। इसके अलावा नैना सिंह, सारा गुरपाल, गिया मानेक, नलिनी नेगी, टीना दत्ता, ऐजाज खान,  निशांत सिंह मलकानी, अलीशा पंवार, निक्की तंबोलिया, पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्या का नाम शामिल है।

इसके अलावा शो से पहले ही सलमान खान की कुछ सेट से तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें सलमान खान ऑडियंस को वेलकम करते दिख रहे हैं। फोटोज में सलमान खान के पीछे बड़ी बिग बॉस आई दिख रही है। वहीं सलमान लेदर जैकेट पहने एंट्री मारते दिख रहे हैं।

https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1308680529839968258

बता दें, टीना दत्ता को रश्मी देसाई के साथ शो उतरन में ‘इच्छा’ के किरदार में देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी शो में भी भाग ले चुकी हैं। तो वहीं शनि और डायन शो में भी टीना दत्ता काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस नैना सिंह को पॉपुलर शो लाड़ो शो में देखा जा चुका है। तो वहीं कुमकुम भाग्य शो में भी नैना काम कर चुकी हैं।

जैस्मिन भसीन भी रश्मी देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शो दिल से दिल तक में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद एक्ट्रेस एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन 3 में नजर आई थीं। बताते चलें बीबी 14 की धामाकेदार शुरुआत अक्तूबर महीने से होने वाली है। 3 अक्टूबर से शो ऑनएयर होगा। जल्द ही शो का प्रोमो भी सामने आने वाला है।